बरेली: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत मिलेगी रोजगार परक शिक्षा
बरेली, अमृत विचार। यूपी प्रधानाचार्य परिषद के बैनर तले बुधवार को मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में मंडलीय शैक्षिक संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर के प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में मुख्य रूप से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। संगोष्ठी …
बरेली, अमृत विचार। यूपी प्रधानाचार्य परिषद के बैनर तले बुधवार को मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में मंडलीय शैक्षिक संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर के प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में मुख्य रूप से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षा की दशा और दिशा में अमूल चूल परिवर्तन होंगे। विशेषकर इस नीति के माध्यम से शिक्षक और छात्रों के बीच फिर से आत्मीय संबंध स्थापित होगा। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा की गई है।
इसके तहत छात्रों को रोजगार परक शिक्षा दी जाएगी ताकि रोजगार शिक्षा पाने के लिए अन्य संस्थानों में ज्यादा समय नहीं देना पड़ेगा। रोजगार परक शिक्षा के अलावा छात्रों को अन्य विषयों की शिक्षा भी दी जाएगी। संगोष्ठी के दूसरे सत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने यूपी बोर्ड के सौ वर्ष पूरा होने पर अनेक उपलब्धियों के बारे में बताया। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि जिला पंचायत के नियंत्रण में आठ विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। किसी भी शिक्षक व प्रधानाचार्य को किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। संगोष्ठी में पहुंचे सभी लोगों का अभिवादन कर प्रदेश अध्यक्ष बृजेश शर्मा ने सभी का आभार जताया।
प्रधानाचार्य हुए सम्मानित
परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बरेली के सत्यवीर कटियार, ममता गर्ग, बहोरन सिंह राठौर, खानचंद्र गुप्ता, बदायूं की बीना कोचर, नदीम इशरत सिद्धिकी, वेद प्रकाश राठौर ,पीलीभीत से तालित हसन, शाहजहांपुर के श्याम लाल आदि को सम्मानित किया गया।
मनोज बने महामंत्री
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से एमबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. मनोज कुमार को प्रदेश महामंत्री बनाया गया। मौजूद पदाधिकारियों व सहयोगियों ने उन्हें महामंत्री बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया।
यह लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगर विधायक डा. अरूण कुमार, डा. विश्वनाथ दुबे, सुनील मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष बृजेश शर्मा, जय नारायण, ब्रज मोहन शर्मा, मंडलीय अध्यक्ष डा. संदीप इंदवार, डा. सुरेश रस्तोगी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
