अमेठी: संग्रामपुर में 14 सितंबर को अपने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठेंगे शिक्षक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

संग्रामपुर (अमेठी)। जिले में शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र संग्रामपुर में ब्लॉक संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस दौरान उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक संग्रामपुर कार्यकारिणी के संरक्षक राजेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र बहादुर सिंह की ओर से 21 सूत्रीय मांग को लेकर आगामी 14 …

संग्रामपुर (अमेठी)। जिले में शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र संग्रामपुर में ब्लॉक संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस दौरान उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक संग्रामपुर कार्यकारिणी के संरक्षक राजेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र बहादुर सिंह की ओर से 21 सूत्रीय मांग को लेकर आगामी 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर धरने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।

ब्लॉक मंत्री अनिल कुमार यादव की ओर से बताया गया कि संबंधित प्रत्येक विद्यालय में पांच-पांच पोस्टर भेजना है। साथ ही सभी अध्यापकों को अवगत कराया जाए कि एक पोस्टर प्रधानाध्यापक की टेबल पर और कुछ पोस्टर बाहर की दीवार पर चस्पा किए जाएं। बाहर चस्पा करने से जन जागरूकता बढ़ेगी।

बैठक में सभी पदाधिकारी की ओर से दृढ़ संकल्प होकर कहा गया कि यह पोस्टर कल समय से सभी विद्यालयों में पहुंचा देंगे और 21 सूत्रीय मांगों के संबंध में सभी पदाधिकारी जिस-जिस विद्यालय में जाएंगे। वहां के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक से विस्तार में चर्चा और परिचर्चा भी करेंगे। इस बैठक में उपस्थित शिक्षकों में अम्बरीश जायसवाल, रमेश सिंह, यज्ञ नारायण रजक, संजय तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार