अमेठी: राज्यमंत्री ने किया ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन
अमेठी। जिले के औद्योगिक क्षेत्र जगदीश पुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर स्थित सिद्धान्त कम्प्यूटर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सुरेश पासी द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि आज गांव-गांव में ग्राहक सेवा केंद्र के …
अमेठी। जिले के औद्योगिक क्षेत्र जगदीश पुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर स्थित सिद्धान्त कम्प्यूटर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सुरेश पासी द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि आज गांव-गांव में ग्राहक सेवा केंद्र के खोले जाने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। बैंको के मुख्य शाखा द्वारा संचालित इस मिनी बैंक के माध्यम से स्थानीय स्तर पर बैंक की सुविधा मिल रही है।
खाता खुलवाने से लेकर पैसों की जमा और निकासी की सुविधा घर तक पहुंचना एक उपलब्धि है। बैंकों के द्वारा इस प्रकार विभिन्न गांवों में ग्राहक सेवा केंद्र, सीएसपी खोला गया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना मनोज यादव ने कहा कि कल तक बैंक में लम्बी लाइन में लगकर घंटों जो समय की बर्बादी होती है उससे लोगों को निजाद मिली है।
