बरेली: शायर वसीम बरेलवी पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से आई टीम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेली पर अब एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार होने वाली है। पिछले चार दिनों से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फिल्म प्रभाग से आई टीम उनकी शूटिंग कर रही है। टीम ने मंगलवार को शूटिंग पूरी कर ली है। शूटिंग के अंतिम दिन वसीम बरेलवी बरेली कॉलेज के उर्दू …

बरेली, अमृत विचार। मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेली पर अब एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार होने वाली है। पिछले चार दिनों से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फिल्म प्रभाग से आई टीम उनकी शूटिंग कर रही है। टीम ने मंगलवार को शूटिंग पूरी कर ली है। शूटिंग के अंतिम दिन वसीम बरेलवी बरेली कॉलेज के उर्दू विभाग में पहुंचे। टीम ने वहां पर भी उनकी शूटिंग की। इस दौरान उन्होंने अपनी अबतक की जिंदगी के तमाम वाक्याओं के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से एक संयोग बना और वह बरेली कॉलेज तक पहुंच गए। हालांकि अभी तक इस फिल्म के रिलीज होने के बारे में कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हो सकी है।

पहले घर पर की शूटिंग बाद में पहुंचे बरेली कॉलेज
फिल्म प्रभाग से आई टीम के सदस्यों ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से वसीम बरेलवी की शूटिंग कर रहे है। सबसे पहले उन्होंने शूटिंग की शुरूआत उनके घर से की। टीम ने पहले उनके बारे में जाना, परिवार के बारे में शूट किया। इसके बाद अंतिम दिन वह बरेली कॉलेज के उर्दू विभाग में शूटिंग के लिए पहुंचे। चूकि बरेली कॉलेज से वसीम बरेलवी का गहरा नाता रहा है। लंबे समय तक वह यहां पर शिक्षण कार्य कर चुके है।

शुरूआत हुई दिल्ली यूनिवर्सिटी से
शूटिंग के दौरान वसीम बरेलवी ने बताया कि उनकी शुरूआत दिल्ली के हिंदू कॉलेज से हुई। इसके बाद उन्हें कश्मीर में ट्रांसफर कर दिया गया। वहां से शुरू हुआ उनके शेरो-शायरी का सिलसिला। इसी बीच उन्होंने बताया कि उस समय मोबाइल फोन नहीं होने की वजह से तार भेजकर ही खैर खबर ली जाती थी। बरेली से उनके परिवार वाले उन्हें बरेली वापस बुलाने के लिए कई बार तार लिख चुके थे। मगर वह कभी भी समय से नहीं मिल सके। एक तरफ उन्हें परिवार वाले उन्हें वापस बुलाने की सोच रहे थे कि दूसरी तरफ अचानक से उनके मन में बरेली वापस लौटने का ख्याल आ गया। और वह वापस बरेली आ गए। पता चला कि बरेली कॉलेज में रिक्रूरमेंट का सिर्फ एक दिन बचा हुआ था। कुछ इस तरह से वह बरेली पहुंचे।

इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे सुशांत
मंत्रालय से आई टीम ने बताया कि वसीम बरेलवी पर बनने वाली बनने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म को सुशांत श्रोतीय डायरेक्टर करेंगे। फिल्म शूट तो हो चुकी है। मगर अभी भी तमाम औपचारिकताएं बाकी है।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: आज से प्रवेश पर लगेगा 600 रुपये विलंब शुल्क

 

संबंधित समाचार