बाराबंकी: बड़ी बहन ने खून के रिश्ते को रखा ताक पर, छोटी बहन को उतारा मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव में विगत दो दिन पूर्व दो सगी बहनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि बड़ी बहन अपनी छोटी बहन की जान की दुश्मन बन गई। उसने अपनी बहन की निर्मम हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया।  सूचना पर …

बाराबंकी। थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव में विगत दो दिन पूर्व दो सगी बहनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि बड़ी बहन अपनी छोटी बहन की जान की दुश्मन बन गई। उसने अपनी बहन की निर्मम हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना थाना क्षेत्र फतेहपुर के खंता मजरे इज्जतपुर गांव की है। जहां पर क्षेत्र में हुए इस निर्मम हत्या कांड की एक ऐसी खबर सामने आई, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, क्या कोई विवाद इतना बड़ा हो सकता है कि खून ही अपने खून का प्यासा हो जाए। जी हां, ये खबर ऐसी ही है। जहां पर बड़ी बहन ने मामूली बात को लेकर छोटी बहन को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसका शव भी घर में ही दफना दिया।

क्षेत्र के ग्राम इज्जतपुर निवासी कल्लू रावत (55 साल) की दो पुत्री व एक पुत्र हैं। जिसमें उसका पुत्र धर्मा (25 साल) खेतिहर मजदूर है। बड़ी पुत्री किरण (23 साल) शादी के कुछ ही दिन बाद घरेलू कलह के चलते मायके में रहती आ रही है। छोटी पुत्री गायत्री (12 साल) घर का सारा कामकाज देखती थी। पिता पुत्र काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहते है। कल्लू खेत की रखवाली का काम करता है, जिसके चलते गायत्री रोज पिता को खाना देने खेत पर जाती थी। बीते बुधवार को गायत्री अचानक गायब हो गई। शाम को घर लौटे भाई धर्मा ने उसके बारे में पूछा तो उसने मोहल्ले में कहीं होने की बात कह दी। गुरुवार को गायत्री जब खाना लेकर पिता के पास नहीं पहुंची तो इसकी जानकारी पिता कल्लू ने फोन पर अपने बेटे धर्मा को दी।

रात को घर में टिफिन और झोला पड़ा देखकर धर्मा ने गायत्री के बारे में पूछा तो किरण ने बहाना बनाने की कोशिश करने लगी। पर घर में फैल रही दुर्गंध के कारण धर्मा ने सख्ती से पूछताछ की तो किरण ने घटनाक्रम की पूरी कहानी उजागर कर दी। बदहवास धर्मा अपने घर के कमरे में खुदाई की तो बोरी में भरा गायत्री का शव बरामद हुआ।

आनन-फानन में इसकी जानकारी खेत पर मौजूद पिता कल्लू को दी। पिता कल्लू ने निर्मम हत्या की बात ग्रामीणों व आसपास के लोगों को बतायी। हत्या की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार व थाना प्रभारी संजय मौर्य घटनास्थल पर पहुंच गए।  घटनास्थल की जांच करते हुए पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस विषय पर थाना प्रभारी संजय मौर्य ने बताया भाई धर्मा द्वारा आईपीसी की धारा 395/302/201/359/2021 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्ता फरार है टीम बनाकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

संबंधित समाचार