कोरोना से मुकाबला करती दिल्ली… 2 और मरीजों की मौत, एक दिन में संक्रमण के 34 नए मामले

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई। मंगलवार को जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत है। मंगलवार से पहले तक राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर के महीने …

नई दिल्ली। दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई। मंगलवार को जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत है।

मंगलवार से पहले तक राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर के महीने में महामारी से पांच लोगों की मौत हुई। अब तक संक्रमण के 14,38,780 मामले सामने आ चुके हैं और 14.13 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में महामारी से अब तक 25,087 मरीजों की मौत हो चुकी है और यहां अभी 373 मरीज उपचाराधीन हैं।

संबंधित समाचार