मेस्सी का पहला गोल, पीएसजी ने मैनचेस्टर सिटी को हराया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पेरिस। लियोनेल मेस्सी ने पेरिस सेंट जर्मेन के लिये पहला गोल दागा जिसकी बदौलत टीम ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में मैनचेस्टर सिटी को 2 . 0 से हराया । छह बार के फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेस्सी ने 74वें मिनटमें गोल दागा जिसके लिये उन्हें फ्लिक काइलियान एमबाप्पे से मिली थी। जीत के बाद …

पेरिस। लियोनेल मेस्सी ने पेरिस सेंट जर्मेन के लिये पहला गोल दागा जिसकी बदौलत टीम ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में मैनचेस्टर सिटी को 2 . 0 से हराया । छह बार के फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेस्सी ने 74वें मिनटमें गोल दागा जिसके लिये उन्हें फ्लिक काइलियान एमबाप्पे से मिली थी।

जीत के बाद मेस्सी ने कहा ,” मुझे खुशी है कि गोल कर सका । मैने हाल ही में ज्यादा नहीं खेला है और नयी टीम के साथ धीरे धीरे तालमेल बन रहा है। जितना ज्यादा साथ खेलेंगे, उतना ही बेहतर प्रदर्शन होगा ।” मेस्सी ने बार्सीलोना के लिये 672 गोल किये लेकिन पीएसजी के लिये तीन मैचों में उनका यह पहला गोल था।

सिटी की पीएसजी के खिलाफ पिछले पांच मैचों में यह पहली बार थी । पीएसजी ग्रुप ए में गोल औसत के आधार पर शीर्ष पर है । क्लब ब्रजे और पीएसजी के समान चार अंक है जबकि सिटी तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

इसे भी पढ़ें…

चैम्पियंस लीग फुटबॉल: नई टीम शेरिफ ने रीयाल मैड्रिड को हराकर उलटफेर किया

संबंधित समाचार