बाराबंकी: लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। स्प्रिंगबेल कान्वेंट स्कूल ग्राम सरथरा पोस्ट सफेदाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की पूर्व संध्या पर आर्ट, फैंसी ड्रेस, क्राफ्ट, निबंध  एवं भाषण प्रतियोगिता जैसे रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नन्हें मुन्नें बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस में गांधी, कस्तूरबा एवं लाल बहादुर शास्त्री के रूप …

बाराबंकी। स्प्रिंगबेल कान्वेंट स्कूल ग्राम सरथरा पोस्ट सफेदाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की पूर्व संध्या पर आर्ट, फैंसी ड्रेस, क्राफ्ट, निबंध  एवं भाषण प्रतियोगिता जैसे रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नन्हें मुन्नें बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस में गांधी, कस्तूरबा एवं लाल बहादुर शास्त्री के रूप में सबके सामने आकर सबका मन मोह लिया।

वहीं छात्राओं ने झांसी की रानी का रूप लेकर नारी शक्ति का पाठ पठाया। चित्रों के माध्यम से बच्चों ने गांधी के जीवन के हर अंश को रंगों के माध्यम से जीवन देने का प्रयास किया। निबंध और भाषण प्रतियोगिता में बच्चों के द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जो सीख मिलती है उस पर प्रकाश डाला गया।

विद्यालय की प्रबंधक सपना सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर जैसे अमर देश भक्तों की आवश्यकता थी है और रहेगी। हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। सपना सिंह ने बच्चों को सत्य अहिंसा एवं परिश्रम के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई।

संबंधित समाचार