बरेली: जैन दंपति हत्याकांड- सत्र न्यायालय के समक्ष पेश हुए गिरधारी लाल साहू
विधि संवाददाता, अमृत विचार, बरेली। 31 वर्ष पूर्व सिविल लाइंस में हुए चर्चित जैन दम्पत्ति मर्डर केस में आरोपी उत्तराखण्ड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी हाईकोर्ट से 27 सितम्बर को गैर जमानती वारण्ट पर स्टे आर्डर होने के बाद शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-2 श्रीकृष्ण …
विधि संवाददाता, अमृत विचार, बरेली। 31 वर्ष पूर्व सिविल लाइंस में हुए चर्चित जैन दम्पत्ति मर्डर केस में आरोपी उत्तराखण्ड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी हाईकोर्ट से 27 सितम्बर को गैर जमानती वारण्ट पर स्टे आर्डर होने के बाद शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-2 श्रीकृष्ण सिंह की अदालत के समक्ष हाजिर हुए।
पप्पू का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार भटनागर ने अदालत के समक्ष उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश की इन्टरनेट कॉपी पेश करते हुए बताया कि हाईकोर्ट ने एडीजे-6 द्वारा 29 जुलाई को किये गये एनबीडब्ल्यू को 15 नवम्बर तक स्थगित कर दिया है।
फाइल पुनर्गठन के स्तर पर होने की वजह से सेशन कोर्ट ने भी केस में अग्रिम कोई कार्यवाही न करते हुए गैर जमानती वारण्ट पर 23 नवम्बर तक स्टे कर दिया। शुक्रवार को पप्पू के अलावा अन्य आरोपी जिनमें हरपाल, साबिर, नरेश कुमार, व बजरूददीन भी कोर्ट में हाजिर हुए।
