हरदोई: पोस्टमार्टम हाउस बना दलालों का अड्डा, मर चुकी है इनके अंदर की इंसानियत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। हरदोई जिला अस्पताल में इस समय दलालों का जमकर बोलबाला है। अब तो इन दलालो के मंसूबे इतने खतरनाक हो गए है कि यह किसी भी काम को बिना दलाली के होने ही नही देते हैं। आपको बता दें आज दोपहर सुरसा थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा निवासी सूरज 32 का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल …

हरदोई। हरदोई जिला अस्पताल में इस समय दलालों का जमकर बोलबाला है। अब तो इन दलालो के मंसूबे इतने खतरनाक हो गए है कि यह किसी भी काम को बिना दलाली के होने ही नही देते हैं। आपको बता दें आज दोपहर सुरसा थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा निवासी सूरज 32 का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल के नयागांव पोस्टमार्टम हाउस पर होने गया।

जहां एक दलाल द्वारा पोस्टमार्टम करने के एवज में 3000 रुपये की मांग की गई। पैसे न होने की बात उसके पिता ने ग्राम प्रधान को बताई जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा इसकी सूचना पत्रकारों को दी। जिसके बाद बखेड़ा खड़ा होते देख लिए गए पैसे दलाल द्वारा वापस कर दिए गए।

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस तरह लाशों के पोस्टमार्टम के लिए भी यह लोग रुपये लेने से बाज नही आते क्या इन लोगों के अंदर किसी प्रकार की इंसानियत बची है की वह भी कि मर चुकी है। वही जिला अस्पताल के उन जिम्मेदारों से भी पूंछना है कि आखिर दलाली का अड्डा बने पोस्टमार्टम हाउस को कब दलाली मुक्त बनाया जाएगा।

संबंधित समाचार