लखीमपुर हिंसा: मंत्री के बेटे को 10 बजे पहुंचना था क्राइम ब्रांच, अभी तक नहीं हुआ पेश, और तेज हुई चर्चाएं

लखीमपुर हिंसा: मंत्री के बेटे को 10 बजे पहुंचना था क्राइम ब्रांच, अभी तक नहीं हुआ पेश, और तेज हुई चर्चाएं

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले लखीमपुर खीरी का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। मगर वह अभी तक क्राइम ब्रांच नहीं पहुंचा। डीजीपी द्वारा गठित पर्यवेक्षण समिति के …

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले लखीमपुर खीरी का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। मगर वह अभी तक क्राइम ब्रांच नहीं पहुंचा। डीजीपी द्वारा गठित पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी अपराध शाखा में बैठकर आशीष मिश्रा के आने का इंतजार करते रहे। जिसकी वजह से अब लोगों के बीच और भी तमाम तरह की चर्चाएं फैल गई है।

गुरुवार को ही चस्पा कर दिया था नोटिस
दरअसल, गुरुवार को पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के लखीमपुर स्थित शाहपुरा कोठी आवास पर नोटिस चस्पा किया था। नोटिस में कहा गया था कि शुक्रवार को साक्ष्य देने के लिए उन्हें पुलिस लाइन स्थित अपराध शाखा में सुबह 10 बजे उपस्थित होना होगा। शुक्रवार सुबह 10 बजे से पहले ही डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल समेत कई अफसर क्राइम ब्रांच पंहुच गए। मगर आरोपी आशीष मिश्रा निधार्रित समय तक जांच कमेटी के सामने नहीं आया। शुक्रवार की सुबह से ही पुलिस लाइन में अपराध शाखा पर मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लग गया। आशीष की गिरफ्तारी न होने और जांच कमेटी के सामने पेश न होने के कारण हलचल तेज हो गयी।

सरकार किसानों की नहीं सुन रही है, और अब किसान मारे जा रहे हैं
एक तरफ आशीष मिश्रा टेनी क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ। उधर दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल आज लखीमपुर खीरी पहुंचने की तैयारी में है। प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा। शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी का दौरा करने लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंच गया है। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि सरकार किसानों की नहीं सुन रही है, और अब किसान मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह किसानों के साथ खड़े हैं।

इसे भी पढ़ें…

लखीमपुर खीरी हिंसा पर पीएम की ‘चुप्पी’ पर कपिल सिब्बल ने उठाया सवाल- मोदी जी, आप चुप क्यों हैं?

ताजा समाचार

गोंडा: भाजपा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने की मांग
Fatehpur Crime: पिता ने ही की थी बेटी की हत्या...पुलिस को गुमराह करने के लिए कराई थी गुमशुदगी दर्ज, ऐसे खुल गया पूरा मामला
Fatehpur Theft: बदमाशों ने निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में बोला धावा...तीन को बनाया बंधक, 60 कुंतल सरिया लाद ले गए
नागालैंड के राज्यपाल ने किये रामलला के दर्शन, कहा- आज अयोध्या आकर बहुत अच्छा लगा
चीन के अभ्यास के दूसरे दिन ताइवान ने अपने तट के पास दर्जनों युद्धक विमान और नौसैन्य जहाज देखे 
प्रयागराज: आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी