Unnao Crime: युवती से दुष्कर्म कर विदेश भागा युवक...पीड़िता ने धर्म परिवर्तन कराने का भी लगाया आरोप

उन्नाव में युवती से दुष्कर्म कर विदेश भागा युवक

Unnao Crime: युवती से दुष्कर्म कर विदेश भागा युवक...पीड़िता ने धर्म परिवर्तन कराने का भी लगाया आरोप

उन्नाव, अमृत विचार। जालौन निवासी युवती ने एक उन्नाव निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और बाद में विदेश भागने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म व मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं, युवती द्वारा उसका धर्म परिवर्तन कराने का भी आरोप लगाया गया है। 

जालौन निवासी युवती के मुताबिक वह कानपुर में एक बंगले में नौकरी करती थी। वहीं पर उसके उन्नाव अंतर्गत सदर कोतवाली क्षेत्र के उमराव खेड़ा निवासी युवक से संबंध हो गए। उसके मुताबिक नेहाल ने उससे पहचान छुपाकर शादी का झांसा दिया और सात साल तक उससे दुष्कर्म करता रहा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

एसपी को दिया प्रार्थनापत्र भी वायरल हुआ। जिसमें युवती ने धर्म परिवर्तन के भी आरोप लगाए हैं। हालांकि, अमृत विचार ऐसे किसी वायरल वीडियो व प्रार्थनापत्र की पुष्टि नहीं करता है। मामला चर्चा में आने के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने नेहाल पर दुष्कर्म व मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें- Unnao News: भीषण गर्मी में रोडवेज बसों में सवारियों का टोटा, खाली दौड़ रहीं बसें