Kanpur Fire: प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग...ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख घरों से बाहर निकले लोग

कानपुर में प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई

Kanpur Fire: प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग...ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख घरों से बाहर निकले लोग

कानपुर, अमृत विचार। रायपुरवा थानाक्षेत्र में शुक्रवार सुबह प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग से हुए नुकसान का आकंलन नहीं हो सका है। 

कोपरगंज इलाके में चाचा नेहरू अस्पताल के पास प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची लाटूश रोड, मीरपुर किदवई नगर, जाजमऊ फायर स्टेशन की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। आठ गाड़ियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 

ये भी पढ़ें- हैलो! कानपुर पुलिस...यहां हत्या हो गई फाैरन आ जाइए, जांच में मामला निकला झूठ, फिर पुलिस ने किया ये, जानिए पूरा मामला