शाहजहांपुर: आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टे का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले की एसओजी पुलिस टीम ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। एसपी एस. आनंद ने बताया कि जिले में सट्टा लगाने वालो के विरूद्ध …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले की एसओजी पुलिस टीम ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
एसपी एस. आनंद ने बताया कि जिले में सट्टा लगाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही एवं सट्टा लगाने वालों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी नगर संजय कुमार, सीओ सिटी सरवणन टी के कुशल निर्देशन मे एसओजी पुलिस टीम का गठन किया गया।

सूचना पर मोहल्ला बाडूजई प्रथम में बाबूराम के मकान में शुक्रवार की रात छापेमारी की गई। इस दौरान मोबाइल व लैपटाप के माध्यम से आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगवाते हुए दो अभियुक्त आशीष उर्फ सोनू व अंशुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से लौपटाप, मोबाइल, डेबिट और क्रेडिट कार्ड आदि बरामद किए गए। इस मामले की रिपोर्ट थाना सदर बाजार में दर्ज कराई गई।

गिरफ्तार किए गए आशीष और अंशुल शहर के बाडूजई प्रथम मोहल्ले में गली नंबर 2 तारों वाला बाग के पास के रहने वाले हैं। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि शुक्रवार रात्रि आईपीएल क्रिकेट मैच सनराईजर्स हैदराबाद बनाम मुम्बई इंडियंस का मैच चल रहा था, जिस पर वह लोग आनलाईन दो लैपटाप व चार मोबाईल फोनों के माध्यम से सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस ने बताया कि उक्त सट्टे का अवैध कारोबार वेबसाइटों पर आईडी और पासवर्ड देकर ऑनलाइन किया जाता है।

सट्टे में जीतने या हारने वालो से रुपयों का लेनदेन आनलाईन बैंकिंग गूगल-पे,फोन-पे, पे-टीएम के माध्यम से आरोपियों के खाते से सीधा संबंधित के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना प्रेम खटीक है, जो वैबसाईट,आईडी और पासवर्ड जनपद झांसी से संचालित करता है। रुपयों का सारा हिसाब किताब भी वहीं से नियंत्रित करता है।

यह भी पढ़े-

लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्रा से करीब तीन घंटे से पूछताछ कर रही क्राइम ब्रांच

संबंधित समाचार