हरदोई: दीप प्रज्वलित कर राममोहन व धर्मवीर ने किया रामलीला का शुभारम्भ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। शाहाबाद में रामलीला मेला मुहल्ला पठकाना के नवसृजित मंच पर पिछली शाम ब्रह्मलीन परमहंस गुरू जी रामाश्रय मिश्र की प्रतिमा पर मेला समिति की ओर से आरती की गई। उसके बाद मेला का शुभारम्भ मेला समिति के पदाधिकारी सेठ राममोहन गुप्ता और धर्मवीर यादव ने गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर …

हरदोई। शाहाबाद में रामलीला मेला मुहल्ला पठकाना के नवसृजित मंच पर पिछली शाम ब्रह्मलीन परमहंस गुरू जी रामाश्रय मिश्र की प्रतिमा पर मेला समिति की ओर से आरती की गई। उसके बाद मेला का शुभारम्भ मेला समिति के पदाधिकारी सेठ राममोहन गुप्ता और धर्मवीर यादव ने गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।

हर्ष ध्वनि के साथ साज-बाज से झंकृत मंच पर गणेश जी की मूर्ति के साथ बजरंग बली और सीता सहित राम की प्रतिमा पर भी दीप प्रज्वलित करने के बाद पूजा-आरती पूरे विधि विधान से किया गया। आरती पूजन करने वाले प्रमुख पदाधिकारियों सहित विशेष सहयोगियों में, संजय मिश्रा, मनोविनोद अवस्थी, आशीष मोहन तिवारी, आरती मिश्रा, ऋषि कुमार मिश्रा, मधुप मिश्रा, सुधीर मिश्रा, श्याम अवस्थी मृदुल, आदि ने अपनी भूमिका निभाई।

साथ ही नाराद मोह और ब्रह्मा जन्म का सफल मंचन किया गया। जिसकी दर्शकों ने भरपूर प्रशंसा की। शनिवार को शाम से लेकर रात तक के समस्त कार्यक्रम काफी वाहवाही के साथ सम्पन्न हुए। अंत में आज रविवार को होने वाला राम जन्म, सीता जन्म और रावण जन्म के साथ ही सोमवार को होने वाली धनुष यज्ञ लीला की घोषणा भी मंत्री ऋषिकुमार मिश्रा ने की। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में दर्शकों ने उपस्थित रहकर श्री रामलीला मेला की शोभा बढ़ाई।

संबंधित समाचार