हरदोई: प्राधिकरण सचिव ने किया जिला जेल का वर्चुअल निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई।  प्राधिकरण सचिव अलका पाण्डेय में मंगलवार को जिला कारागार का वर्चुअल निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई। जिला कारागार के प्राविधिक स्वयंसेवकों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 2043 बन्दी निरूद्ध है। जिसमें 1418 हवालाती पुरुष, 393 कैदी पुरूष, 87 हवालाती महिलाएं ,12 …

हरदोई।  प्राधिकरण सचिव अलका पाण्डेय में मंगलवार को जिला कारागार का वर्चुअल निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई।

जिला कारागार के प्राविधिक स्वयंसेवकों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 2043 बन्दी निरूद्ध है। जिसमें 1418 हवालाती पुरुष, 393 कैदी पुरूष, 87 हवालाती महिलाएं ,12 महिला कैदी, 09 बच्चे , बाल किशोर कारागार में 71 कैदी, अस्थायी कारागार में 62 बंदी निरूद्ध हैं।

सचिव द्वारा बन्दियों से उनकी समस्या, खान-पान तथा निःशुल्क अधिवक्ता के बारे में जानकारी ली और उनकी समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर डिप्टी जेलर कु. विजय लक्ष्मी तथा जेल के पीएलवी  आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार