लखीमपुर-खीरी: सीजेएम ने तिकुनियां हिंसा से जुड़े आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। तिकुनियां हिंसा कांड से जुड़े आरोपी सुमित जायसवाल मोदी, नन्दन सिंह, सत्यम त्रिपाठी व शिशुपाल की तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड सीजेएम ने मंजूर कर ली है। चारों आरोपी 22 अक्टूबर की सुबह दस बजे से 25 अक्टूबर की सुबह दस बजे तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे। 3 अक्तूबर को तिकुनियां …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। तिकुनियां हिंसा कांड से जुड़े आरोपी सुमित जायसवाल मोदी, नन्दन सिंह, सत्यम त्रिपाठी व शिशुपाल की तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड सीजेएम ने मंजूर कर ली है। चारों आरोपी 22 अक्टूबर की सुबह दस बजे से 25 अक्टूबर की सुबह दस बजे तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे।

3 अक्तूबर को तिकुनियां में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की महिंद्रा थार गाड़ी से कुचलकर प्रदशर्न कर रहे चार किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद हिंसा पर उतारू हुई प्रदशर्नकारियों की भीड़ ने तीन भाजपा कायर्कतार्अ ों समेत चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में दो मुकदमे दजर् हुए थे। पूरे प्रकरण की जांच कर रही स्पेशल जांच टीम ने मृतक किसान के परिजनों की तरफ से दर्ज एफआईआर के क्रम में जांच के बाद केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

मंगलवार को पुलिस ने थार पर सवार शहर के मोहल्ला अयोध्यापुरी निवासी सभासद भाजपा कायर्कतार् सुमित जायसवाल मोदी, शिशुपाल, नंदन और सत्य प्रकाश त्रिपाठी को गिरफ्तार कर 19 अक्टूबर को चारों अभियुक्तो को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। गुरुवार को चारों आरोपियों को जेल से सीजेएम कोटर् लाया गया। चारो की मौजूदगी में पुलिस कस्टडी रिमांड पर आरोपियों के अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह व अभियोजन पझ से एसपीओ एसपी यादव ने बहस की।

सीजेएम चिंताराम ने दोनो तरफ की बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया। लगभग दो घण्टे के बाद चारो आरोपितों सुमित जायसवाल, नन्दन सिंह, सत्यप्रकाश त्रिपाठी व शिशुपाल को तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में दिए जाने का फैसला सुनाया। जेल से कस्टडी में लेने पर मेडिकल व जेल में दाखिल करने से पहले मेडिकल परीक्षण कराए जाने, कस्टडी के दौरान आरोपियों के अधिवक्ता बिना हस्तझेप से उचित दूरी पर रहने की शर्ते लगाई गई।

मंत्री पुत्र समेत चार आरोपियों की रिमांड अजीर् पर सुनवाई आज
लखीमपुर हिंसा कांड के जेल में बंद मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा, अंकित दास, गनर लतीफ उफर् काले व ड्राइवर शेखर भारती को दोबारा पूछताछ व मुकदमे के सह आरोपियों से आमना सामना कराने के लिए एसआइटी ने चारों आरोपियों को तीन दिनों की दोबारा पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए सीजेएम कोटर् में अजीर् दी है। उनके वकील अवधेश सिंह ने इस परआपत्ति जताई है। चारो आरोपियों को शुक्रवार को सीजेएम कोटर् में तलब किया गया है। दोबारा पुलिस कस्टडी रिमांड अजीर् पर सुनवाई 22 अक्टूबर शुक्रवार को होगी।

मृतक भाजपा कायर्कतार् के घर पहुंची जांच टीम, पूछताछ कर परिवार वालों को बंधाया ढांढस
तिकुनियां हिंसा की जांच कर रही स्पेशल जांच टीम गुरुवार को हिंसा में मारे गए भाजपा कायर्कतार् श्याम सुंदर निषाद के घर पहुंची। टीम ने परिवार वालों से मुलाकात की। उनके बयान दजर् किए और विलख रहे परिवार को ढांढस बंधाया। घटना से संबंधित कुछ साक्ष्य भी जुटाए। करीब एक घंटे रुकने के बाद टीम वापस लौट गई।

तीन अक्तूबर को तिकुनियां में हिंसा हुई थी। हिंसा में प्रदशर्नकारी किसानों की भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने तीन भाजपा कायर्कतार्ओं समेत चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। गुरुवार को जांच टीम के एसआई सुधीर कुमार पांडेय, व ब्रजमोहन यादव थाना सिंगाही पहुंचे, जहां पर सिंगाही देहात के प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता, सिंगहा कलां प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित, नौरंगाबाद प्रधान प्रतिनिधि यजुवेंद्र अवस्थी उफर् नेकू व सिन्हौना प्रधान शिवराज कनौजिया से घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की और उनके बयान दजर् किए।

इसके बाद टीम एसओ सिंगाही राजकुमार सरोज के साथ भाजपा कायर्कतार् श्यामसुंदर निषाद के घर पहुंची। टीम ने पिता बालकराम और परिवार के अन्य लोगों से बातचीत की। घटना की जानकारी कर उनके बयान दजर् किए। इस दौरान मृतक के पिता और मां विलख पड़े। टीम ने उन्हें ढांढस बंधाया। घटना से सम्बंधित साक्ष्य जुटाए। सिंगाही एसओ राजकुमार सरोज ने बताया कि करीब 32 लोगों को नोटिस जारी किया गया है, जिनको क्राइम ब्रांच दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

संबंधित समाचार