उन्नाव: आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने कच्ची शराब के खिलाफ चलाया अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के आदेशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के निर्देशन में विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4, पुरवा, प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5, बीघापुर, मय आबकारी सिपाही व थाना पुरवा पुलिस बल के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत थाना …

उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के आदेशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के निर्देशन में विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4, पुरवा, प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5, बीघापुर, मय आबकारी सिपाही व थाना पुरवा पुलिस बल के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत थाना पुरवा के कस्बा में संदिग्ध ग्राम निवासी छोटी गौरी छिद्दू पुत्र राजाराम को लगभग 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।

इसके बाद तहसील बीघापुर के अंतर्गत थाना बिहार में भदिहा बाजार, रघुनाथपुर, पकरा बुजुर्ग में दबिश दी गयी, दबिश के दौरान तीन अभियुक्तों को लगभग 50 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाही की गई।
मौके पर रामजियावन पुत्र मंगल निवासी रघुनाथपुर, देशराज पुत्र ननकऊ निवासी पकराबुज़ुर्ग, ज्ञानवती पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासी पकराबुज़ुर्ग को गिरफ्तार किया गया।

साथ ही तकिया, बिहर देशी, पाटन, बिहार विदेशी मदिरा, पाटन, बिहार बियर, शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, cctv कैमरा, समुचित साफ सफाई व निर्धारित समयानुसार ही बिक्री हो आदि के लिए विक्रेता को निर्देशित किया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र क्षेत्र-1 सदर कुलदीप बहादुर सिंह द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध सदर तहसील अंतर्गत लोकइया खेड़ा क्षेत्र में दबिश दी गयी। किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई।

संबंधित समाचार