हल्द्वानी: सिंचाई नहर को ठीक कराने की मांग, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। विगत दिनों आई आपदा के चलते गौलापार में भूमिगत सिंचाई नहर को काफी नुकसान हुआ है। इस वजह से यहां सिंचाई के लिए किसानों को परेशानी हो रही है। कांग्रेसियों और स्थानीय लोगों ने नहर को ठीक कराने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया और नहर को जल्द ठीक कराने की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। विगत दिनों आई आपदा के चलते गौलापार में भूमिगत सिंचाई नहर को काफी नुकसान हुआ है। इस वजह से यहां सिंचाई के लिए किसानों को परेशानी हो रही है। कांग्रेसियों और स्थानीय लोगों ने नहर को ठीक कराने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया और नहर को जल्द ठीक कराने की मांग की।

बुधवार को खेड़ा गांव की ग्राम प्रधान लीला देव नेतृत्व में कई जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने गौलापार में टूट गई सिंचाई नहर को दुरस्त कराने की मांग की। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बिष्ट ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की वजह से गौलापार के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

उनकी खेतों में मौजूद धान की फसल को तो बर्बाद हो ही गई साथ ही सिंचाई नहर का बड़ा हिस्सा भी टूट गया है। इससे नहर से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। नीरज रैक्वार ने कहा कि गेंहू की बुआई होने वाली है। खेतों में पानी के बिना बुआई करना मुश्किल है।

साथ ही खेतों में मौजूद सब्जियों में पानी लगाने में दिक्कत आ रही है। मांग की गई कि इस नहर को जल्द ठीक किया जाएा। इस दौरान हरेंद्र बोरा, इंद्र पाल आर्य, नीरज रैक्वाल, महेंद्र सिंह बिष्ट, कविता शर्मा, कपिल, हरेंद्र क्वीरा, विद्या क्वीरा, हीरा सिंह बिष्ट, आनंद सिंह मेहता, मनोज रावत आदि थे।

संबंधित समाचार