पैनोरामा स्टूडियोज और विद्युत जामवाल तीसरी बार साथ करेंगे काम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो विद्युत जामवाल और पैनोरामा स्टूडियोज फिर से एक बार साथ काम करने को तैयार हैं। खुदा हाफिज और खुदा हाफीज चैप्टर II अग्नि परीक्षा के बाद पैनोरामा स्टूडियोज और विद्युत जामवाल तीसरी बार एक साथ काम करने जा रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Vidyut …

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो विद्युत जामवाल और पैनोरामा स्टूडियोज फिर से एक बार साथ काम करने को तैयार हैं। खुदा हाफिज और खुदा हाफीज चैप्टर II अग्नि परीक्षा के बाद पैनोरामा स्टूडियोज और विद्युत जामवाल तीसरी बार एक साथ काम करने जा रहे हैं।

इसपर विद्युत जामवाल ने कहा की “एक जैसी विचारधारा रखने वाले लोगों के साथ काम करने में मज़ा आता है। दर्शक आश्चर्यचकित होने के लिए तैयार रहें।”

वहीं पैनोरामा स्टूडियोज के संस्थापक व एमडी कुमार मंगत पाठक के कहना है की विद्युत जामवाल के साथ पिछली दो फिल्मों का अनुभव बहुत ही धमाकेदार रहा हैं। एक तो खुदा हाफिज जिसे ओटीटी पर अभूतपूर्व व्यूज मिले है। वहीं दूसरी खुदा हाफिज चैप्टर II अग्नि परीक्षा जिसका लोग काफी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। तीसरी बार भी उन्हें एक्शन स्टार विद्युत जामवाल के साथ एक खास फिल्म के लिए जुड़कर बेहद खुशी हो रही है। यह एक ऐसी कहानी है जो लोगों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाएगी।

संबंधित समाचार