सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज गिल ने दिया ट्रिब्यूट, एक दिन में गाने को मिले 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शिक्ला को ट्रिब्यूट देते हुए शहनाज गिल ने एक गाना ‘तू यहीं है’ रिलीज किया है। ये गाना एक इमोशनल सॉन्ग है, जो सभी की आंखों में आंसू ले आता है। फैंस को सिडनाज का ये खास गाना काफी पसंद आ रहा है। गाने की शुरुआत शहनाज के …

मुंबई। बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शिक्ला को ट्रिब्यूट देते हुए शहनाज गिल ने एक गाना ‘तू यहीं है’ रिलीज किया है। ये गाना एक इमोशनल सॉन्ग है, जो सभी की आंखों में आंसू ले आता है। फैंस को सिडनाज का ये खास गाना काफी पसंद आ रहा है। गाने की शुरुआत शहनाज के फेमस डायलॉग से होती है।

तू मेरा है और तू मेरा ही है
मैं फाड़कर रख दूंगी सबको यहां पर
मुझे गेम नहीं जीतनी यहां पर
मुझे तुझे जीतना है…

बता दें, इस गाने के 10 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। इसके साथ ही गाने को 1.8 मिलियन लाइक मिले हैं। गाने को खुद Shehnaaz Gill ने अपनी अवाज दी है। वहीं गाने के लिरिक्स Raj Ranjodh ने लिखे हैं।

 

गाने में सिडनाज की केमेस्ट्री साफ नजर आ रही। ये गाना पुरानी यादों को ताजा कर रहा है। सिद्धार्थ की मौत के बाद से शहनाज सोशल मीडिया से दूर हो गई थीं। लेकिन कल एक्ट्रेस ने महिनों बाद इंस्टाग्राम पर वापसी की और अपने गाने का एक पोस्टर भी रिलीज किया था।

संबंधित समाचार