अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय के तीन भवनों का राज्यपाल ने किया वर्चुअल शिलान्यास
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मकता भवन, मल्टीपरपज लेक्चर हाल कॉम्प्लेक्स भवन व इंस्टीट्यूट ऑफ फॉमेर्सी भवन का कुलाधिपति व प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वर्चुअल शिलान्यास किया। राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने कहा कि आज पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप मना …
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मकता भवन, मल्टीपरपज लेक्चर हाल कॉम्प्लेक्स भवन व इंस्टीट्यूट ऑफ फॉमेर्सी भवन का कुलाधिपति व प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वर्चुअल शिलान्यास किया। राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने कहा कि आज पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप मना रहा है। 562 से ज्यादा रियासतों को एक करके भारत को अखंड बनाया है। इसलिए हम सभी सरदार पटेल जी को लौह पुरुष बोलते हैं।
विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में वर्चुअली माध्यम से उन्होंने कहा कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी सरदार वल्लभभाई पटेल की कर्तव्य निष्ठा को दशार्ती है। पूरे विश्व से लोग इसे देखने आते है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति से कहा कि अपने यहां के 100 या 150 छात्रों को ले जाकर वहां का भ्रमण जरूर कराये, ताकि उससे प्रेरणा पा सके। अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि जिस समय देश आजाद हुआ उस समय परिस्थिति बहुत विषम थी। ऐसे में सरदार पटेल जी ने पूरे देश को एकजुट करने का कार्य किया।
कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के तीन नवीन भवनों का शिलान्यास किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ अयोध्या सांसद लल्लू सिंह एवं कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने परिसर में स्थित सरदार पटेल, डॉ. लोहिया, गांधी जी एवं विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, प्रो. अशोक शुक्ल, प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. अनुपम श्रीवास्तव, प्रो. आशुतोष सिन्हा के अलावा शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
