लखीमपुर कांड में जान गंवाने वाले किसानों को दिवाली पर दी श्र्द्धांजलि
पीलीभीत, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिवाली एक दिन पूर्व बुधवार रात को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरनपुर में लखीमपुर कांड में जान गवाने वाले किसानों को मोमबत्ती जलाकर श्र्द्धांजलि दी। सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृत्व में शहीद सुरेंद्र सिंह लवाड़ा पार्क पहुंचकर सपाइयों ने जान गवाने वाले किसानों …
पीलीभीत, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिवाली एक दिन पूर्व बुधवार रात को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरनपुर में लखीमपुर कांड में जान गवाने वाले किसानों को मोमबत्ती जलाकर श्र्द्धांजलि दी।
सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृत्व में शहीद सुरेंद्र सिंह लवाड़ा पार्क पहुंचकर सपाइयों ने जान गवाने वाले किसानों को शहीद का दर्जा देते हुए दीप और मोमबत्ती प्रज्वलित कर श्रदांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। एक ओर जहां दीपावली पर वह किसान जो भाजपा के सांसद के पुत्र द्वारा गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिए गए, उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के कार्यकता उनके साथ है।
पूरनपुर सहित जनपद के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी दीप प्रज्वलित कर उनको नमन कर रहे साथ ही उनको श्रदांजलि अर्पित करते है। संकल्प लेते है कि जब तक इस सरकार का सफाया नही कर देंगे सपा कार्यकर्ता और प्रदेश की जनता चैन से नही बैठेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य वक्ताओं ने भी श्रदांजली कार्यक्रम में विचारों को रखा।
प्रमुख रूप से विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अमनदीप सिंह,सपा नेता आजम मीर खा, सछास जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी,यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष सजंय खान,सयुस महासचिव पवन यादव, सपा नेता विजयपाल विक्की, नाबिर अली मंसूरी, मोइन खान अजहरी,हरिपाल लोधी,इमरान खान,फ़िरोज अंसारी,आसिम आदि प्रमुख कार्यकता मौजूद रहे।
