भारतीय गोल्फर त्वेसा ने सउदी लेडीज इंटरनेशनल में नौवें स्थान पर बनाई जगह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

केइक, सउदी अरब। भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक बोगी रहित पांच अंडर 67 के शानदार प्रदर्शन के साथ यहां अरमाको सउदी लेडीज अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में पहुंच गई हैं। पहले दो दौर में 74 और 69 का स्कोर बनाने वाली त्वेसा का तीन दौर के बाद कुल स्कोर छह अंडर है और वह संयुक्त …

केइक, सउदी अरब। भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक बोगी रहित पांच अंडर 67 के शानदार प्रदर्शन के साथ यहां अरमाको सउदी लेडीज अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में पहुंच गई हैं। पहले दो दौर में 74 और 69 का स्कोर बनाने वाली त्वेसा का तीन दौर के बाद कुल स्कोर छह अंडर है और वह संयुक्त नौवें स्थान पर चल रही हैं।

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी लीडिया को ने तीसरे दौर में 63 के स्कोर के साथ चार शॉट की मजबूत बढ़त बना ली है। अदिति अशोक ने दूसरे दौर की तरह तीसरे दौर में भी तीन अंडर 69 का स्कोर बनाया और वह कुल पांच अंडर के स्कोर से संयुक्त 12वें स्थान पर चल रही हैं। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर कट हासिल करने में नाकाम रहीं।

इसे भी पढ़ें…

टी20 विश्व कप 2022: क्वालीफाइंग दौर खेलेंगे वेस्टइंडीज और श्रीलंका

संबंधित समाचार