हरदोई: स्पेशल ट्रेन से मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे जिलेवासी
हरदोई। वैष्णो देवी की यात्रा अब जिले के लोग भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन से कर सकेंगे। यह ट्रेन छपरा से 16 नवंबर को चलेगी तथा जिले में होते हुए माता वैष्णो देवी धाम जाएगी। प्रदेश सरकार ने माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की है। आईआरटीसी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन की …
हरदोई। वैष्णो देवी की यात्रा अब जिले के लोग भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन से कर सकेंगे। यह ट्रेन छपरा से 16 नवंबर को चलेगी तथा जिले में होते हुए माता वैष्णो देवी धाम जाएगी। प्रदेश सरकार ने माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की है। आईआरटीसी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन की यह स्पेशल ट्रेन 16 से 22 नवंबर तक यात्रा कराएगी।
हरदोई स्टेशन पर भी इस ट्रेन का ठहराव होगा ट्रेन में यात्रियों के लिए नॉन एसी व स्लीपर क्लास की व्यवस्था होगी। वही यात्रियों के लिए होटल ट्रांसपोर्ट व भोजन की व्यवस्था भी आईआरटीसी करेगा इस ट्रेन पर यात्रा करने के लिए प्रति यात्री 6615 रुपए का किराया रखा गया है। यह ट्रेन 16 नवंबर को छपरा से चलेगी। स्क्रीन की चलने से जिले के वासियों को भी माता वैष्णो देवी के दर्शन हो सकेंगे ट्रेन चलने की सूचना मिलने पर उन तमाम यात्रियों में हर्ष की लहर है जो माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं।
