महंत नरेंद्र गिरि केस: कोर्ट ने खारिज की आनंद गिरि की जमानत याचिका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज। आखाड़ा परिषद अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में मुख्य आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी खारिज हो गई है। बुधवार को कोर्ट में आनंद गिरि की जमानत पर सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद कल फैसला रिजर्व कर लिया था। इसके साथ ही मामले में सीबीआई ने जमानत …

प्रयागराज। आखाड़ा परिषद अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में मुख्य आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी खारिज हो गई है। बुधवार को कोर्ट में आनंद गिरि की जमानत पर सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद कल फैसला रिजर्व कर लिया था। इसके साथ ही मामले में सीबीआई ने जमानत अर्जी का विरोध भी किया था।

बता दें कि निचली अदालत ने तीसरी बार आनंद गिरि की जमानत अर्जी खारिज की है। वहीं, 22 सितंबर से नैनी जेल में बंद हैं आनंद गिरि।

दूसरी बार खारिज हुई जमानत याचिका

CBI ने आनंद गिरि को पूछताछ के लिए रिमांड पर भी लिया था। इसपर आनंद गिरि की ओर से अधिवक्ता जमानत अर्जी दाखिल किया जा चुका है। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

आनंद गिरि के वकील हाईकोर्ट में डालेंगे याचिका..

आनंद गिरि के वकील ने कहा कि कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। फिलहाल वह कोर्ट के फैसले की कॉपी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

संबंधित समाचार