अयोध्या: महंत नृत्यगोपाल दास मंदिर निर्माण कार्यों से संतुष्ट, बैठक में वर्चुअल जुड़े ट्रस्ट अध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। दिल्ली में रविवार को आयोजित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक स्वामी परमानंद महाराज की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी ट्रस्टी और पदाधिकारी मौजूद रहे। अस्वस्थ होने के बावजूद ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज वर्चुअल बैठक में जुड़े। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के कार्यों पर संतुष्टि जताई। नृत्य गोपाल दास …

अयोध्या। दिल्ली में रविवार को आयोजित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक स्वामी परमानंद महाराज की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी ट्रस्टी और पदाधिकारी मौजूद रहे। अस्वस्थ होने के बावजूद ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज वर्चुअल बैठक में जुड़े। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के कार्यों पर संतुष्टि जताई।

नृत्य गोपाल दास ने कहा कि ट्रस्ट भक्तों की भावनाओं को देखकर उन्हें सम्मान देते हुए निर्माण कार्य को गति प्रदान कर रहा है। भगवान सबको स्वस्थ रखें और सुरक्षित रखें, ताकि मंदिर निर्माण के पूरा होने पर सभी भगवान का दर्शन पा सकें। उन्होंने कहा कि निर्णय आने के बाद से अयोध्या में दिन-प्रतिदिन पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है। आने वाले दिनों में अयोध्या को सुरक्षित और सुसज्जित दोनों करना पड़ेगा।

उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों के रहते अयोध्या अपने पुरातन वैभव को प्राप्त कर रही है। ज्ञात हो कि कोरोना के चलते महंत नृत्य गोपाल दास महाराज काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। यह उनकी दूसरी वर्चुअल बैठक है, जिसमें वह जुड़े और पहली बार स्वस्थ होने पर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने संपूर्ण देशवासियों के लिए स्वस्थ और सुखमय जीवन की मंगलकामनाएं की हैं।

संबंधित समाचार