सीतापुर: एसाल्ट प्रतियोगिता में पीएसी वाहिनी के जवानों ने दिखाए करतब
सीतापुर। 11वीं वाहिनी पीएसी के एसाल्ट ग्राउंड पर सोमवार को 22वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन रायफल, रिवाल्वर, पिस्टल, कार्बाइन शूटिंग एवं एलार्म एफीसिएंसी रेस प्रतियोगिता का मौका था। एसाल्ट ग्राउंड पर पीएसी मध्य जोन की आठ टीमें दुश्वारियों से भरी बाधाएं पार करने और शूटिंग के लिए तैयार थीं। पीएसी वाहिनी का बैंड जवानों …
सीतापुर। 11वीं वाहिनी पीएसी के एसाल्ट ग्राउंड पर सोमवार को 22वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन रायफल, रिवाल्वर, पिस्टल, कार्बाइन शूटिंग एवं एलार्म एफीसिएंसी रेस प्रतियोगिता का मौका था। एसाल्ट ग्राउंड पर पीएसी मध्य जोन की आठ टीमें दुश्वारियों से भरी बाधाएं पार करने और शूटिंग के लिए तैयार थीं। पीएसी वाहिनी का बैंड जवानों के हौंसले बढ़ाने वाली ध्वनि निकाल रहा था।
इस बीच 11वी वाहिनी पीएसी के कमांटेंड व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिलेश चौरसिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने सलामी लेने के बाद फीता काट और एक राउंड फायर कर प्रतियोगिता की शुरूआत की। उनकी मौजूदगी में सबसे पहले 11वीं वाहिनी पीएसी की टीम को बाधाएं पार करने के लिए भेजा गया। टीम ने बड़ी हुनरमंदी के साथ सबसे पहली और मुश्किल 11 फिट दीवार की बाधा पार करने में सफलता हासिल की। उसके बाद स्वींग रोप व अन्य बाधाएं भी धड़ाधड़ पार कर दीं।
यह भी पढ़ें:-इंफोसिस साइंस फाउंडेशन अनुसंधान, समाजिक योगदान के लिए छह व्यक्तियों को करेगा सम्मानित
इस टीम का हौसला देख तालियों की गूंज से वहां का माहौल खुशनुमा हो गया। लेकिन उसके बाद की कई टीमें फेल साबित हुईं। कमजोर तैयारियों के बीच प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंची 10वीं वाहिनी पीएसी की टीम स्वींग रोप में ही धराशाई हो गई। 30वीं पीएसी बटालियन दीवार ही नहीं पार कर पाई। 27वीं वाहिनी पीएसी की टीम के भी हौसले पस्त नजर आए। जानकारों का कहना है कि नियमित प्रैक्टिस न करने की वजह से कुछ टीमों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह फिसड्डी साबित हुईं। 26वीं, 32वीं, 25वीं व द्वितीय वाहिनी पीएसी का प्रदर्शन शेष था।

प्रतियोगिता करा रहे जिम्मेदारों ने बताया कि यह प्रतियोगिता शाम तक चलेगी। उसके बाद पुरस्कर वितरण किया जाएगा। इस मौके पर आयुध भंडार में तैनात एएसपी आशीष राठौर व एएसपी अजीजुल हक, वीरेंद्र बहादुर, धीरेंद्र सिंह, आलोक कुमार तिवारी सहित काफी संख्या में पीएसी वाहिनीयों के अधिकारी, कर्मचारी व पीएसी जवान मौजूद रहे। 11वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट ने बताया कि 22वीं अतंर वाहिनी पीएसी मध्य जोन की इस प्रतियोगिता में कई टीमों ने भाग लिया है। कुछ टीमों व जवानों का प्रदर्शन काफी रोमांचक रहा। उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
इन टीमों ने लिया हिस्सा
स्थानीय 11वीं वाहिनी पीएसी के एसाल्ट ग्राउंड पर शुरू हुई 22वीं अंतरवाहिनी पीएसी मध्य जोन रायफल, रिवाल्वर, पिस्टल, कार्बाइन शूटिंग एवं एलार्म एफीसिएंसी रेस प्रतियोगिता में सोमवार को पीएसी की आठ टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों में 11वीं, 10वीं, 30वीं, 27वीं, 26वीं, द्वितीय, 32वीं व 25वीं पीएसी वाहिनीयां शामिल हैं। 35वीं वाहिनी पीएसी ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया।
ये होती हैं प्रतियोगिताएं
शूटिंग एवं एलार्म एफीसिएंसी रेस प्रतियोगिता में जवानों को शूटिंग के साथ ही कई मुश्किल बाधाएं भी पार करनी होती हैं। प्रतियोगिता करा रहे मनोज तिवारी ने बताया कि जवानों को रायफल, हेलमेट के साथ करीब 10 बाधाएं पार कर दुश्मन को नेस्तनाबूद करना होता है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले 11 फिट की दीवार की बाधा पार करनी होती है। उसके बाद स्वींग रोप, क्रास रोप, लेडर, मंकी रोप, फाक्सरोप, रैंप, डबल डिच, बैलेंस आदि की बाधाएं पार करनी होती हैं। सभी बाधाएं तय समय सीमा में पार करने वाली टीम सफल मानी जाती है। उसके बाद फायरिंग भी होती है।
