बिग बॉस 15: VIP सदस्यों को बिग बॉस ने सौंपी जिम्मेदारी, जानें क्या?

मुंबई। बिग बॉस (Big Boss 15) के घर का माहौल अब पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि घरवालों को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। यहां एक तरफ घर के पांच वीआईपी (VIP) सदस्य हैं। जिनमें उमर रियाज, करण कुंद्रा, विशाल कोटियन, निशांत भट्ट और तेजस्वी प्रकाश शामिल हैं। VIP …

मुंबई। बिग बॉस (Big Boss 15) के घर का माहौल अब पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि घरवालों को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। यहां एक तरफ घर के पांच वीआईपी (VIP) सदस्य हैं। जिनमें उमर रियाज, करण कुंद्रा, विशाल कोटियन, निशांत भट्ट और तेजस्वी प्रकाश शामिल हैं।

वहीं अन्य घरवाले अब तक असुरक्षित हैं। इसके साथ ही फिनाले रेस से बाहर हैं। वहीं, अब बिग बॉस ने वीआईपी घरवालों के हाथ में एक ऐसी पावर दे दी है, जिससे घर में रह रहे बाकी सदस्य पूरी तरह से परेशान हो गए हैं।

बिग बॉस में अब नहीं होगा कोई कप्तान…

बता दें कि, घर में जहां उमर रियाज का बतौर कप्तान कार्यकाल खत्म हुआ तो दूसरी तरफ एक बार फिर से बिग बॉस ऐसा ट्विस्ट लाए, जिससे बाकी घरवाले हैरान रह गए हैं। बिग बॉस ने घोषणा करते हुए कहा कि वीआईपी मेम्बर बनना घरवालों के लिए कितना महत्वपूर्ण है ये उन्होंने पहले ही बताया है।

पढ़ें: ‘वो लड़की है कहां?’ में नजर आयेगी तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी की जोड़ी

इस हफ्ते घरवालों को ये कहकर चौंका दिया कि अब घर में कोई भी कप्तान नहीं बनेगा।इसके अलावा वीआईपी मेंबर्स से घर के बाकी सदस्यों के बीच ड्यूटी बांटने के लिए कहा गया। साथ ही घर में कौन सा सदस्य कौन सी ड्यूटी करेगा ये उन्हें बिग बॉस की ओर से दिए गए बोर्ड पर लिखना था।

वीआईपी सदस्यों की ओर से जहां प्रतीक और नेहा को क्लीनिंग की ड्यूटी दी गई तो वहीं दूसरी तरफ जय को बाथरूम की ड्यूटी दी गई। इसके अलावा राजीव और सिंबा को खाना बनाने की ड्यूटी पर लगाया है।