बरेली: ठेकेदारों के हाथ में खेल प्रशिक्षक और कोच का भविष्य- हसनउद्दीन
बरेली, अमृत विचार। सपा के जिला कार्यालय पर गुरुवार को सपा के स्पोर्ट्स विंग के प्रभारी हसनउद्दीन सिद्दीकी का जनपद आगमन पर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल के द्वारा प्राइवेट ठेकेदारों को खेल प्रशिक्षक व कोच लगाने और हटाने का अधिकार दिया जा रहा है जो निंदनीय है। कहा सपा के राष्ट्रीय …
बरेली, अमृत विचार। सपा के जिला कार्यालय पर गुरुवार को सपा के स्पोर्ट्स विंग के प्रभारी हसनउद्दीन सिद्दीकी का जनपद आगमन पर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल के द्वारा प्राइवेट ठेकेदारों को खेल प्रशिक्षक व कोच लगाने और हटाने का अधिकार दिया जा रहा है जो निंदनीय है।
कहा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का काम किया। प्रदेश में इकाना जैसे स्टेडियम को बनाकर उन्होंने यह साबित कर दिया खेल के प्रति समाजवादी पार्टी हमेशा कटिबद्ध है। खिलाड़ियों को लगातार उनके सुख सुविधाओं और स्पोर्टस संबंधित सामान को निशुल्क देने का काम किया। लेकिन भाजपा की सरकार ने इन सब प्रोत्साहन को बंद कर दिया। खिलाड़ियों की सुविधाओं पर यह सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। इसीलिए उत्तर प्रदेश में खेल लगातार पिछड़ते जा रहे हैं और उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं।
महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी ने बताया कि खेल जीवन का सबसे महत्वपूर्ण विषय होता है जिससे तन-मन व दिमाग स्वस्थ रहता है मगर, भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों का भविष्य अधर में है। खिलाड़ियों से आह्वान किया कि 2022 में सपा की सरकार बनाने के लिए तैयार हो जाएं।
जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र यादव, मयंक शुक्ला मोंटी, गौरव जयसवाल, अशफाक गाजी, भुवनेश यादव, समयून खान, फरहान अली, आसिफ खान, अंकित आर्या, निशांत शर्मा, हसीन खान, तंजीम आदि मौजूद रहे।
