हल्द्वानी: इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा उत्तरायणी मेला, तैयारियों में जुटे पदाधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र में आयोजित होने वाला उत्तरायणी मेला इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच परिसर में आम बैठक का आयोजन किया गया। बता दें कि 2021 में कोरोना गाइडलाइन की वजह से मेले का आयोजन नहीं किया गया था। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र में आयोजित होने वाला उत्तरायणी मेला इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच परिसर में आम बैठक का आयोजन किया गया। बता दें कि 2021 में कोरोना गाइडलाइन की वजह से मेले का आयोजन नहीं किया गया था।

उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर उत्थान मंच परिसर में बैठक करते पदाधिकारी।

मंच के संरक्षक भुवन जोशी ने बताया कि कोरोना काल की वजह से पिछले साल उत्तरायणी मेले का आयोजन नहीं हो सका था। लेकिन इस बार गाइडलाइन में छूट और प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद मेले के आयोजन की तैयारी की जा रही है।

उत्तरायणी मेले के तैयारियों की जानकारी देते संरक्षक भुवन जोशी और अन्य पदाधिकारी।

उन्होंने बताया कि आठ से 15 जनवरी के बीच उत्तराखंडी संस्कृति से रूबरू कराने वाले उत्तरायणी मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के सुचारू आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया है।

संबंधित समाचार