हरदोई: डॉ. राम कृपाल ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का किया मनमोहक वर्णन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। शहर के जेके पब्लिक स्कूल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में वृंदावन से पधारे आचार्य डॉ. राम कृपाल ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का मनमोहक वर्णन शनिवार को प्रस्तुत किया। वहीं बच्चों की तरफ से प्रस्तुत राधा कृष्ण के नृत्य ने भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया। कथा मर्मज्ञ ने बाल …

हरदोई। शहर के जेके पब्लिक स्कूल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में वृंदावन से पधारे आचार्य डॉ. राम कृपाल ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का मनमोहक वर्णन शनिवार को प्रस्तुत किया। वहीं बच्चों की तरफ से प्रस्तुत राधा कृष्ण के नृत्य ने भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया। कथा मर्मज्ञ ने बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन करते हुए मौजूद भक्तों को भाव विभोर कर दिया।

भगवान श्री कृष्ण की गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाकर ब्रज वासियों की रक्षा करके भगवान इंद्र के घमंड को तोड़ा और ब्रज वासियों को गोवर्धन पर्वत की पूजन के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला और गोवर्धन पर्वत लीला का मनोहारी मंचन करके मौजूद लोगों को भक्ति रस में पिरोया। जेके पब्लिक स्कूल के बच्चों की तरफ से प्रस्तुत राधा कृष्ण के मनमोहक नृत्य ने वहां पर मौजूद दर्जनों भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कृष्ण रुक्मणी के विवाह के मनमोहक दृश्य ने भागवत कथा में वक्त भक्तों को वशीभूत कर दिया।

आचार्य ने अपनी अमृत वाणी से भक्ति रस की गंगा बहाते हुए कहा कि कभी भी किसी को अपने अधिकारों का अतिक्रमण नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान की रासलीला में वह आनंद है कि युगो युगो तक इस लीला का लोग आनंद लेते आए हैं फिर भी इस लीला का रस कभी कम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा का दान सर्वश्रेष्ठ दान है भागवत कराने वाला यजमान सर्वश्रेष्ठ दानी है।

कथा मर्मज्ञ ने कहा कि भक्तों को भगवान से संबंध बनाकर चलना चाहिए तभी वह भक्तों के वास्तविक आनंद को प्राप्त कर सकता है उन्होंने कहा कि भगवान से किसी भी प्रकार का संबंध बना कर रखने से ही आनंद की अनुभूति होती है। यहां प्रमुख रूप से यजमान राजीव मोहन अवस्थी, चेयरमैन सुख सागर मिश्र मधुर, अविनाश मिश्र, आनंद गुप्ता बृजेश दीक्षित रामसागर त्रिपाठी अतुल त्रिपाठी सहित दर्जनों भक्त मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पूर्वमंत्री ने महात्मा गांधी से की अखिलेश यादव की तुलना

संबंधित समाचार