रायबरेली: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा नदी में डूबा युवक, दो दिन के बाद भी नहीं मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। डलमऊ गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में डूबे युवक की तलाश के लिए गोकना घाट पर कोतवाली पुलिस ने नाविकों की मदद से गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। गौरतलब है कि शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन डलमऊ गंगा घाट पर लालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरा गौरी गांव निवासी …

रायबरेली। डलमऊ गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में डूबे युवक की तलाश के लिए गोकना घाट पर कोतवाली पुलिस ने नाविकों की मदद से गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया।

गौरतलब है कि शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन डलमऊ गंगा घाट पर लालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरा गौरी गांव निवासी अंशुल पाल 18 साल के पुत्र रामकेवल नहाते समय गंगा नदी में डूब गया था। अंकुश अपने बड़े भाई और मामा के लड़के के साथ गंगा स्नान करने आया था। घटना के बाद से स्थानीय पुलिस व गोताखोरों द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी उसका शव बरामद नहीं हो सका। रविवार को क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर डूबे युवक की तलाश के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा स्थानीय नाविकों की मदद से गंगा नदी में सर्च अभियान चलाया गया है।

इस मामले पर कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि डलमऊ गंगा घाट पर डूबे युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया है।

सीतापुर: क्रॉस कंट्री रेस में बनारस के आकाश, लखनऊ की डिपंल ने मारी बाजी

जिले में  मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में रविवार को सीतापुर क्रॉस कंट्री रेस 2021 का आयोजन किया गया। इस क्रॉस कंट्री रेस में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रांतों से भी धावकों ने दिलचस्पी के साथ हिस्सा लिया। बड़ी इनामी राशि के साथ आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन सीतापुर एथलेटिक्स ग्रुप ने किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनूप गुप्ता पहुंचे और उन्होंने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह क्रासकंट्री रेस प्रतियोगिता महिला व पुरुष दो वर्गों में आयोजित की गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- सीतापुर: क्रॉस कंट्री रेस में बनारस के आकाश, लखनऊ की डिपंल ने मारी बाजी

संबंधित समाचार