बरेली: 17 नवंबर तक गड्ढामुक्ति के दावे बेदम, तमाम सड़कें टूटीं
बरेली, अमृत विचार। शासन के 15 नवंबर तक सड़कों को गड्ढामुक्ति के दावे बेदम साबित हुए हैं। शहर की तमाम सड़कों पर गड्ढे होने से जनता को कोई राहत नहीं मिलती दिखाई दे रही है। इसके अलावा जिन जगहों पर कुछ पैच वर्क हुए भी हैं, वहां भी खानापूर्ति होने से वे दोबारा उधड़नी शुरू …
बरेली, अमृत विचार। शासन के 15 नवंबर तक सड़कों को गड्ढामुक्ति के दावे बेदम साबित हुए हैं। शहर की तमाम सड़कों पर गड्ढे होने से जनता को कोई राहत नहीं मिलती दिखाई दे रही है। इसके अलावा जिन जगहों पर कुछ पैच वर्क हुए भी हैं, वहां भी खानापूर्ति होने से वे दोबारा उधड़नी शुरू हो गई हैं। अधिकारियों के प्रतिदिन इस सड़क से गुजरने के बावजूद इस समस्या का कोई निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
सड़कों को गड्ढामुक्ति करने के लिए नगर निगम व पीडब्ल्यूडी दोनों को ही मिलकर बड़े स्तर पर मुहिम चलानी थी। हालांकि कुछ काम हुए हैं लेकिन शहर की तमाम सड़कों की हालत अभी दुरुस्त नहीं हो सकी है। श्यामगंज पुल के नीचे से सेटेलाइट चौराहे की ओर जाने वाला मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है।
इसी तरह मौलाना आजाद इंटर कॉलेज और सब्जी मंडी वाली सड़क पर तमाम गड्ढे हो गए हैं। नगर निगम ने अभी हाल ही में पुल के नीचे सड़क का निर्माण किया था। इस सड़क से तमाम विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि गुजरते रहते हैं। इसके बावजूद गड्ढों की मरम्मत नहीं हुई है।
यही हाल संजयनगर रोड, किला रोड सहित तमाम अन्य सड़कों का है। इस संबंध में अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह का कहना है कि सड़क को गड्ढामुक्त करने को लेकर नगर निगम के निर्माण विभाग को निर्देशित किया जा चुका है। कोशिश की जा रही है कि शहर की ज्यादा से ज्यादा सड़कों को शीघ्र ही गड्ढामुक्त कर दिया जाए।
