बरेली: पुलिस को छका रहे सर्राफ को ठगने वाले बंटी-बबली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एक साल पहले सर्राफ का लाखों रुपये का सोना लेकर फरार हुए दंपति को कैंट पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। कई बार लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं। सर्राफ ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से बंटी-बबली की …

बरेली, अमृत विचार। एक साल पहले सर्राफ का लाखों रुपये का सोना लेकर फरार हुए दंपति को कैंट पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। कई बार लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं। सर्राफ ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से बंटी-बबली की गिरफ्तारी के बारे में सवाल किया तो अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए सर्राफ को वापस भेज दिया। वहीं सर्राफ ने कैंट पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप भी लगाया है।

बारादरी के आशीष रॉयल पार्क निवासी सर्राफ दयाशंकर वर्मा ने 15 जुलाई 2021 को कैंट के ठिरिया निजावत खां के रहने वाले दंपति इमरान खान व तस्लीम बी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सर्राफ का आरोप था कि 17 दिसंबर 2020 को दंपति उनकी ठिरिया निजावत खां के मीना बाजार स्थित रचना ज्वैलर्स दुकान पर पहुंचे थे। वहां से घर पर जेवरात पसंद करने की बात कहते हुए 17 लाख 37 हजार 100 रुपये की कीमत के 347 ग्राम 420 मिलीग्राम सोने के जेवरात लेकर गए थे।

देर शाम और उसके बाद करीब सात दिनों तक जेवरात वापस न करने पर सर्राफ और उसके बेटे ने जब घर पहुंचकर दंपति से जेवरात वापस मांगे तो आरोपियों ने दो चेक थमा दिए जो बाउंस हो गए। इसके बाद से ही बंटी-बबली फरार हैं। एक दिन अचानक मिलने पर आरोपियों ने सर्राफ को दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले में फंसाने की धमकी देकर जेवरात व धनराशि देने से मना कर दिया। वहीं पांच माह से आरोपियों की तलाश में जुटी कैंट पुलिस अब भी खाली हाथ है। हर बार कैंट पुलिस फरार दंपति की लोकेशन ट्रेस करती है और हर बार पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो जाते हैं।

रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ दिन बाद कैंट पुलिस को बंटी-बबली की लोकेशन दिल्ली और उसके बाद आगरा मिली थी। कैंट इंस्पेक्टर राजीव सिंह के मुताबिक दोनों लोकेशन पर पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। इसके बाद से पुलिस आरोपी दंपति का पता नहीं लगा सकी है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

संबंधित समाचार