नड्डा पहुंचे कानपुर, 22 हजार बूथ अध्यक्षों को देंगे चुनाव में जीत के मंत्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को उत्तर प्रदेश दौरे के दूसरे दिन कानपुर में बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र देने के लिये कानपुर पहुंच गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वह सुबह लगभग साढ़े दस बजे लखनऊ से विशेष विमान से यहां स्थित चकेरी एयरपोर्ट पर …

कानपुर। बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को उत्तर प्रदेश दौरे के दूसरे दिन कानपुर में बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र देने के लिये कानपुर पहुंच गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वह सुबह लगभग साढ़े दस बजे लखनऊ से विशेष विमान से यहां स्थित चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद किदवई नगर सब्जी मंडी स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारा पहुंचे।

लगभग 15 मिनट तक गुरुद्वारे में रुकने के दौरान उन्हें सिरोपा भेंट कर स्वागत किया गया। अपने संक्षिप्त संबोधन में नड्डा ने सिख समुदाय के हित में मोदी सरकार की ओर से किये गये कामों का जिक्र करते हुये कहा कि पाकिस्तान स्थित करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने और अफगानिस्तान से पवित्र गुरुग्रंथ साहिब भारत वापस लाने सहित तमाम ऐतिहासिक काम किये।

पढ़ें: रायबरेली: हवा चलने से बढ़ने लगी ठंड, गिरने लगा वायु प्रदूषण

इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह भी मौजूद थे। इसके बाद नड्डा का साकेत नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय जाने का कार्यक्रम है। यहां वह क्षेत्रीय कार्यालय के साथ ही पार्टी के नौ जिलों के कार्यालयों का आनलाइन उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद दोपहर लगभग एक बजे वह निराला नगर रेलवे मैदान में पार्टी के कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र के लगभग 22 हजार बूथ अध्यक्षों के साथ चुनावी तैयारियों का जायजा लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति को अंतिम रूप देंगे। कानपुर में लगभग चार घंटे के प्रवास के बाद नड्डा दिल्ली रवाना होंगे।

संबंधित समाचार