बाराबंकी: जैदपुर कस्बे में हुआ मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। जैदपुर कस्बे के मोहल्ला शाहकटरा में स्थित मैदान में सदभावना कमेटी उत्तर प्रदेश द्वारा मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष हाफिज आयाज़ अहमद ने की। मुख्य अतिथि शकील नदवी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा …

बाराबंकी। जैदपुर कस्बे के मोहल्ला शाहकटरा में स्थित मैदान में सदभावना कमेटी उत्तर प्रदेश द्वारा मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष हाफिज आयाज़ अहमद ने की। मुख्य अतिथि शकील नदवी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा व सदभावना कमेटी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन आजाद अहमद शामिल हुए। कार्यक्रम में देश के नामचीन शायरों व कवियों ने अपने अपने कलाम पेश कर श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे शायर नदीम फर्रुख ने अपना कलाम कुछ इस अंदाज में पढ़ा की ना मेरा है ना तेरा है यह हिंदुस्तान तो सबका है, नहीं समझी गई बात तो नुकसान फिर सब का है। जो इसमें मिल गई नदियां दिखाई वह नहीं देती, महासागर बनाने में मगर एहसान सबका है। असद बस्तवी ने पढ़ा अगर खामोश रहा तो गुरबत मार डालेगी, अगर सच बोलूंगा तो हुकूमत मार डालेगी।

देश के मशहूर शायर शहजाद कलीम ने ज़ैदपुर की सरजमीं पर पहली बार आकर लोगों के बीच अपना यह कलाम सुनाया, अब देश में कोई दंगा न हो,एक हाथ में आबे जमजम और एक हाथ में गंगा हो। जिसको जितना प्यार है देश से यह वही जाने,लेकिन मेरा तो अरमान यही है मेरा कफन तिरंगा हो। हाशिम फिरोजाबादी ने माहौल को नई ऊंचाई देते हुए अपना कलाम कुछ इस तरह से पढ़ा जिनके हाथों से तिरंगा ना संभाला जाए,ऐसे नेताओं को संसद से निकाला जाए, जो मेरे देश के गद्दार हैं,उनको देश से निकाला जाए।

जिसको इस देश प्यार नहीं वह हिंदुस्तान छोड़ दे। जोहर कानपुरी ने अपने जज्बाती अंदाज में कुछ इस तरह कलाम पेश कर श्रोताओं को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया। घर की तामीर में गुम और मस्जिद के मेंबर से एक फरिश्ता चीख रहा था कि जन्नत खाली है। इसके अलावा विकास बौखला, शाइस्ता सना,सबा बलरामपुरी,शबीना अदीब,आजाद अहमद प्रतापगढ़ी,ने भी अपने कलाम पेश किए। ज़ैदपुर विधायक गौरव कुमार रावत ने आए हुए मुख्य अतिथियों व शायरों का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एमएलसी राजेश यादव, सदर विधायक सुरेश यादव, मुनीर अहमद पूर्व राज्यमंत्री,शकील अहमद जोगी, कामिल रिजवी, रिजवान संजय, अब्दुल वाहिद सलमानी, समीउल्लाह, जिला पंचायत सदस्य हारून राईन, तफज्जुल हुसैन अंसारी ,शकील अहमद बोजा, धीरज कुमार वर्मा, सुभाष वर्मा, हसीब अहमद चौधरीअदनान चौधरी, फैजान उस्मानी, आफ़ताब शफीक, अकील, मोबीन सिकन्दर प्रधान, आलम शाह बड़ागांव, सहित भारी संख्या में श्रोता रात भर मुशायरा व कवि सम्मेलन सुनने के लिए पंडाल में जमा रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: टैंकर व पिकअप में हुई जोरदार टक्कर, तीन की मौत, दो घायल

संबंधित समाचार