बरेली: मायके वालों की मदद से बहू ने ससुराल पक्ष के लोगों को पीटा

बरेली: मायके वालों की मदद से बहू ने ससुराल पक्ष के लोगों को पीटा

बरेली, अमृत विचार। डेढ़ साल पहले हुई शादी के बाद से ही बहू ने हिस्से बंटवारे की मांग घरवालों के सामने रखते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा विरोध करने पर नवविवाहिता ने मायके वालों को बुलाकर ससुरालियों से मारपीट की। ससुराल पक्ष की ओर से इज्जतनगर पुलिस को तहरीर …

बरेली, अमृत विचार। डेढ़ साल पहले हुई शादी के बाद से ही बहू ने हिस्से बंटवारे की मांग घरवालों के सामने रखते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा विरोध करने पर नवविवाहिता ने मायके वालों को बुलाकर ससुरालियों से मारपीट की। ससुराल पक्ष की ओर से इज्जतनगर पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नवविवाहिता समेत उसके चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कलारी गांव की रहने वाली मोहनदेई ने बताया कि उनके बेटे योगेश कुमार उनका इकलौता बेटा है। उसकी शादी 20 फरवरी 2021 को पीलीभीत के जहानाबाद स्थित सिमरिया नाद निवासी पीतमराय की बेटी आरती से हुई थी। बताया कि शादी के बाद से ही आरती अलग जमीन व घर की मांग करने लगी, जिसे लेकर आये दिन झगड़ा शुरू हो गया। इसकी शिकायत कई बार आरती के पिता से की लेकिन कोई हल नहीं निकला।

आरोप है कि नवविवाहिता द्वारा की जा रही हिस्से बंटवारे की जिद का विरोध करने पर आरती ने 21 नवंबर को मायके पक्ष के लोगों को बुला लिया। बेटी की सूचना पर पहुंचे पीतमराय और उनके बेटे विनोद कुमार और उनके साथी दाताराम ने पीड़ितों के साथ मारपीट शुरू कर दी। झगड़े के दौरान आरोपी पीतमराय ने तमंचे की बट मारकर पीड़िता को घायल कर दिया।

गांव वालों के पहुंचने पर आरोपी घर में तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इसके बाद महिला ने परिजनों के साथ पहुंचकर इज्जतनगर थाने में मामले की शिकायत की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नवविवाहिता समेत पीतमराय, विनोद कुमार और दाताराम के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।