रायबरेली: शिवगढ़ में पर्यटन थाना, टूरिस्टों से संवाद स्थापित करेंगे पुलिसकर्मी
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र रायबरेली में पर्यटन का केंद्र बनता जा रहा है। जबसे फिल्मों की शूटिंग महेश विलास पैलेस में होने लगी है तबसे शिवगढ़ का नाम देश में मशहूर हो गया है। अब थाना शिवगढ़ को पर्यटन थाना बनाया जाएगा। इसमें ऐसे पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी जो हिदी, अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं के …
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र रायबरेली में पर्यटन का केंद्र बनता जा रहा है। जबसे फिल्मों की शूटिंग महेश विलास पैलेस में होने लगी है तबसे शिवगढ़ का नाम देश में मशहूर हो गया है। अब थाना शिवगढ़ को पर्यटन थाना बनाया जाएगा। इसमें ऐसे पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी जो हिदी, अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं के जानकार होंगे। टूरिस्टों से संवाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रख सकेंगे।
पर्यटन के लिहाज से जिले के डलमऊ और शिवगढ़ का नाम सबसे पहले आता है। डलमऊ धार्मिक नगरी है, जोकि गंगा किनारे बसी है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। घाट के करीब ही कोतवाली बनी है, इस लिहाज से डलमऊ की जगह शिवगढ़ को वरीयता दी गई है। यहां पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह का महेश विलास पैलेस बना है। इसमें बालीवुड, भोजपुरी फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज और धारावाहिकों की शूटिग होती रहती है। बड़ी संख्या में पर्यटक भी यहां घूमने आते हैं। पर्यटकों की सहूलियत के मद्देनजर शिवगढ़ में पर्यटक थाना बनाए जाने की कार्ययोजना शासन को भेजी गई है।
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सेना ने राजौरी में आतंकवादियों की घुसपैठ का प्रयास किया विफल, एक पाकिस्तान आतंकी ढेर
टूरिस्टों से संवाद स्थापित करेंगे पुलिसकर्मी
पर्यटक थाने का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने का है। इस लिहाज से इस थाने में ऐसे पुलिस अधिकारी और सिपाही तैनात किए जाएंगे, जिन्हें कई भाषाओं का ज्ञान हो। इससे वे विदेश से आने वाले पर्यटकों की बात समझ सकेंगे और अपनी बात समझा सकेंगे।
भवानीगढ़ में चिन्हित की जमीन
शिवगढ़ में पूर्व में थानाध्यक्ष पद पर तैनात रहे रवींद्र सोनकर ने भवानीगढ़ के पास दो बीघा भूमि का चिन्हांकन कर रिपोर्ट पुलिस कार्यालय भेजी थी। उसी के आधार पर कार्य का प्रस्ताव तैयार कराया गया।
एसपी श्लोक कुमार का कहना शिवगढ में पर्यटन थाना बनेगा, इसकी कवायद शुरू हो गई है। रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
