मिर्जापुर: तहसीलदार ने धान क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण, दिया ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मिर्जापुर। तहसीलदार शशांक शेखर राय ने शनिवार को धान क्रय केंद्र खजूरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक विपणन अधिकारी को आदेश दिए कि किसानों को बैठने के लिए तखत की व्यवस्था करें, केंद्र पर भीड़ न लगने पाए, किसानों को धान क्रय में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। उन्होंने सहायक विकास …

मिर्जापुर। तहसीलदार शशांक शेखर राय ने शनिवार को धान क्रय केंद्र खजूरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक विपणन अधिकारी को आदेश दिए कि किसानों को बैठने के लिए तखत की व्यवस्था करें, केंद्र पर भीड़ न लगने पाए, किसानों को धान क्रय में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। उन्होंने सहायक विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के साथ किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को बैठने की व्यवस्था करें। उन्होंने जानकारी प्राप्त किए की पोस्टर पर रेट लिस्ट है या नहीं प्रभारी द्वारा बताया गया कि रेट लिस्ट चश्पा है। उन्होंने जानकारी प्राप्त किया कि ऐसे कितने किसान हैं कि जिनका धाम नमी की वजह से नहीं लिया गया प्रभारी द्वारा बताया गया कि कुछ किसानों का 25 परसेंट नमी के वजह से धान की तौल नहीं कराया गया था बाद में कराया गया उन्होंने तौल कांटा के संबंध में जानकारी किए कितने कांटे लगे हैं।

प्रभारी ने बताया एक कांटा से तौल कराया जा रहा है उन्होंने कांटा बढवाने का निर्देश दिया। जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने पूछा कि पिछले साल कितने कांटे लगाए गए थे प्रभारी ने बताया कुल 5 कांटे लगाए गए थे। जिस पर उन्होंने कांटे बढवाने का निर्देश दिए। तहसीलदार ने पूछा कि अब तक कितने कुंटल धान की तौल कराया गया है प्रभारी द्वारा बताया गया कि 149920 किलो लालगंज फस्ट पर 30 किसानों से लिया गया है और 15080 किलो लालगंज सेकंड मैं 31 किसानों से लिया गया है।

किसानों के भुगतान के बारे में जानकारी प्राप्त किये जिस पर प्रभारी ने बताया कि आधे किसानों का भुगतान हो चुका है और आधे किसानों का रुपया नहीं आया है। उन्होंने टोकन रजिस्टर, संपति रजिस्टर, क्रय रजिस्टर की निरिक्षण कर प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र पर बोरे की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि बोरा बढ़ाया जाए जिससे किसानों का तौल में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों के धान क्रय में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें और किसानों को बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उपस्थित किसानों ने बताया कि किसानों के धान को धीमी गति से तौल कराया जा रहा है माग किया कि कांटा बढ़ाया जाए। इस अवसर पर सहायक विपणन अधिकारी कुंवर सिंह व किसान संतोष यादव, जंग बहादुर पटेल, मुन्ना यादव, आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-मिर्जापुर: चालक की लापरवाही से पलटी स्कूल बस, आधा दर्जन बच्चे घायल

संबंधित समाचार