बरेली: आवाज और रचना का जादू बिखेरेंगे स्कूल के छात्र
बरेली, अमृत विचार। छात्रों की आवाज ओर स्क्रिप्ट लेखन की प्रतिभा को निखारने की योजना तैयार की जा रही है। इसके अंतर्गत चयनित छात्रों को आकाशवाणी के माध्यम से आरजे (रेडियो जॉकी) बनने का अवसर दिया जाएगा। चयनित छात्र आकाशवाणी पर भारत का गौरवशाली इतिहास व अन्य विषयों पर आधारित स्क्रिप्ट की रचना के साथ …
बरेली, अमृत विचार। छात्रों की आवाज ओर स्क्रिप्ट लेखन की प्रतिभा को निखारने की योजना तैयार की जा रही है। इसके अंतर्गत चयनित छात्रों को आकाशवाणी के माध्यम से आरजे (रेडियो जॉकी) बनने का अवसर दिया जाएगा। चयनित छात्र आकाशवाणी पर भारत का गौरवशाली इतिहास व अन्य विषयों पर आधारित स्क्रिप्ट की रचना के साथ आकाशवाणी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देकर आवाज का जादू बिखेरेंगे।
इस योजना के अंतर्गत छात्रों में अच्छी आवाज की पहचान कर उन में स्क्रिप्ट लेखन की क्षमता की पहचान की जाएगी। इसके लिए आकाशवाणी और डीआईओएस कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से प्रतियोगिताओं का आयोजन कर छात्रों में प्रतिभा की पहचान की जाएगी। प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को आकाशवाणी में बतौर आरजे कार्यक्रम की प्रस्तुति देनी होगी। इसके लिए कई एपिसोड में कार्यक्रमों के प्रसारण की रिकार्डिंग की जाएगी।
आकाशवाणी के विशेषज्ञों की निगरानी में छात्र रचनात्मक सोच और बोलने की क्षमता का परिचय देंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन छात्रों को चुना जाएगा।
कार्यक्रम के लिए विषयों का निर्धारण
स्कूल और कालेज में प्रतियोगिताओं के लिए विषय तय किए गए हैं। भारतीय परंपरा और मूल्य , भविष्य का भारत, मेक इन इंडिया स्किल इंडिया सहित सामाजिक विषयों को भी शामिल किया जाएगा। उक्त विषयों पर छात्र अपनी लेखनी तैयार कर प्रस्तुति देंगे।
छात्रों में भारत का गौरवशाली इतिहास और भारत की जानकारी के उद्देश्य से यह योजना बनाई जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर अभी से छात्रों में उत्सुकता देखी जा रही है। कार्यक्रम के लिए जल्द ही रूपरेखा तैयार कर मूर्त रूप दिया जाएगा। -डा. मुकेश कुमार सिंह, डीआईओएस, बरेली
