उत्तर प्रदेश में अपराध के आंकड़े डरावने वाले : प्रियंका गांधी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राज्य में अपराध के आंकड़े बेहद डरावने हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्मक्षेत्र गोरखपुर में पुलिस अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण की मुद्रा में है, यह पूरे प्रदेश में बदतर कानून-व्यवस्था की स्थिति …

लखनऊ। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राज्य में अपराध के आंकड़े बेहद डरावने हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्मक्षेत्र गोरखपुर में पुलिस अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण की मुद्रा में है, यह पूरे प्रदेश में बदतर कानून-व्यवस्था की स्थिति का परिचायक है।

प्रियंका गांधी ने महिलाओं को लेकर पार्टी की थीम ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के नारे पर चर्चा करते हुए कहा कि यह महिलाओं की दावेदारी का नारा है। महिलाओं से जुड़ी नीतियों से जुड़े फैसले महिलाएं खुद लें और खुद से अपनी समस्याएं हल करें, यही इस नारे का संदेश है।

उन्होंने राजधानी में आंदोलनरत प्रदेश के शिक्षकों व कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस उनके साथ है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले शिक्षक संघ के नेताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने उनको आश्वस्त किया था कि कांग्रेस पार्टी उनकी हर मांग को प्राथमिकता देगी व शिक्षक-कर्मचारी संघ की आवाज को अपने घोषणा-पत्र में शामिल करेगी।

सरकार कोविड प्रभावित लोगों व मरने वालों का सही आंकड़ा जारी करे

प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि सरकार कोविड प्रभावित लोगों व मरने वालों का सही आंकड़ा उपलब्ध कराये। साथ ही, कोविड में खो चुके परिवारों को चार लाख रुपये का हर्जाना दिया जाय। कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही।

आराधना मिश्रा ने केंद्र सरकार से सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना से मरने वालों का सही आंकड़ा न बताने व आपदा कानून के अधिकार के तहत मुआवजा न दिये जाने के कारण कांग्रेस पार्टी ‘कोविड न्याय अभियान’ चला रही है, जिसके अर्न्तगत वीडियो श्रृंखला के माध्यम से देशव्यापी आन्दोलन चलाते हुए लगातार इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बसपा, कांग्रेस और सुभासपा के नेता भाजपा में शामिल

संबंधित समाचार