बरेली: 18 दिसंबर से होंगी सुधार परीक्षाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक की परीक्षा सुधार परीक्षा (इंप्रूवमेंट एग्जाम) का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 18 दिसंबर से शुरू होंगी और 22 दिसंबर को समाप्त होंगी। सुधार परीक्षाएं स्नातक में द्वितीय व तृतीय वर्ष और परास्नातक में अंतिम वर्ष की होंगी, क्योंकि कोरोना के चलते प्रथम …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक की परीक्षा सुधार परीक्षा (इंप्रूवमेंट एग्जाम) का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 18 दिसंबर से शुरू होंगी और 22 दिसंबर को समाप्त होंगी। सुधार परीक्षाएं स्नातक में द्वितीय व तृतीय वर्ष और परास्नातक में अंतिम वर्ष की होंगी, क्योंकि कोरोना के चलते प्रथम वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया था। प्रथम वर्ष की सिर्फ खेलकूद व शारीरिक शिक्षा की विशेष अनुमति वाली ही परीक्षाएं होंगी।

स्नातक व परास्ननात की मुख्य परीक्षाओं और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सुधार परीक्षा में करीब 30 हजार छात्र शामिल होंगे। प्रस्तावित तिथियों में बदलाव भी किया जा सकता है। स्नातक व परास्नातक इंप्रूवमेंट व स्पेशल परमीशन की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली 10:30 एम से 12:00 पीएम और द्वितीय पाली 1:00 पीएम से 2:30 पीएम तक होंगी। 18 दिसंबर को बीए व बीएससी के सभी विषयों और बीकॉम के सभी ग्रुप की परीक्षा होगी। इसी दिन द्वितीय पाली में एमए, एमएससी व एमएससी कृषि अंतिम वर्ष के सभी प्रश्नपत्रों की परीक्षा होगी। उसके बाद 20, 21 व 22 दिसंबर को परीक्षाएं होंगी।

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 25 दिसंबर से
विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का भी प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया है। इसकी परीक्षाएं 25 दिसंबर से शुरू होंगी और 27 दिसंबर को समाप्त होंगी। यह सभी परीक्षाएं 10:30 एम से 12 पीएम यानी एक ही पाली में होंगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं का प्रस्तावित शिड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

परीक्षा सुधार परीक्षा के आवेदन का अंतिम मौका
विश्वविद्यालय ने परीक्षा सुधार परीक्षा के आवेदन का एक और मौका छात्रों को दिया है। कई छात्र आवेदन करने से रह गए हैं। छात्र 1 से 3 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। महाविद्यालयों को 4 दिसंबर तक परीक्षा फार्मों को स्वीकृत करना होगा।

संबंधित समाचार