बरेली: नगर निगम की टीम ने रामपुर बाग में हटाया अवैध कब्जा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। रामपुर बाग में सड़क किनारे नगर निगम की जगह पर अतिक्रमण करके डेयरी का संचालन किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही नगर निगम की टीम ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की भी कोशिश …

बरेली, अमृत विचार। रामपुर बाग में सड़क किनारे नगर निगम की जगह पर अतिक्रमण करके डेयरी का संचालन किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही नगर निगम की टीम ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की भी कोशिश की लेकिन टीम ने सख्ती दिखाते हुए कब्जा हटा दिया।

बुधवार को रामपुर बाग स्थित नगर निगम की संपत्ति पर काबिज अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की है। जमीन पर पांच लोगों ने अवैध कब्जा कर डेयरी का संचालन एवं आवास स्थापित कर लिया था। पूर्व में भी इन सभी को आवंटन, कब्जे के आधार से संबंधित अभिलेख, दस्तावेज नगर निगम कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिए गए थे। नोटिस के बाद भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना ने बताया कि नोटिस अवधि निकलने के बाद नगर निगम ने कार्रवाई की है। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन प्रवर्तन दल, अतिक्रमण दस्ता ने कब्जा हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। नगर निगम की संपत्ति प्लॉट संख्या 6-ए को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया गया है।

संबंधित समाचार