अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सीएम योगी ने दिव्यांगों को किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस आज यानी 3 दिसंबर को देश विदेश में मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में लखनऊ के डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य पुरस्कार में 16 अलग-अलग क्षेत्रों से सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग जनों को सम्मानित किया। लखनऊ के शकुंतला विश्वविद्यालय …

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस आज यानी 3 दिसंबर को देश विदेश में मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में लखनऊ के डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य पुरस्कार में 16 अलग-अलग क्षेत्रों से सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग जनों को सम्मानित किया।

लखनऊ के शकुंतला विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं सहायक उपकरण कार्यक्रम में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा और ऊर्जा का लाभ देश हित में लगाने के लिए हम सब प्रयास में लगातार जुटे हैं। करोना संक्रमण काल के दौरान हमारे पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों ने टोक्यो में जाकर बेहतर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश सरकार ने उन सभी खिलाड़ियों को मेरठ में सम्मानित करने का भव्य आयोजन किया। पैरा ओलंपिक में यह प्रदर्शन प्रमाण है कि अगर उनकी प्रतिभा को थोड़ा प्रोत्साहन और दिया जाए तो यह आगे बढ़ेंगे।

पढ़ें- हरदोई: शॉर्ट सर्किट से बैंक में लगी आग, दस्तावेज जलकर हुए खाक

योगी ने कहा कि ऋषि अष्ट वर्क भी तो दिव्यांग थे पर उनकी प्रतिभा से कौन नहीं परिचित है,सूरदास ने अपनी रचनाओं से कृष्ण लीलाओं का अद्भुत वर्णन किया है,स्टीफन हॉकिंग को कौन नहीं जानता थोड़ी भी उचित माहौल दिया जाए।तो दिव्यांगजन असाधारण प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीक के साथ व्यंजन को जोड़ना होगा। प्रदेश के अंदर हमारे दिव्यांग पेंशन और कुछ स्ट्रोक पेंशन को बढ़ावा दिया गया है। दिव्यांगजन के विवाह में भी आर्थिक सहायता प्रोत्साहन स्वरूप उपलब्ध कराई जाती है,इसी तरह तमाम अन्य कामों के लिए दिव्यांगजन को सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम सभी दिव्यांगजन को मोटर आइस ट्राई साइकिल देने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। हमने दिव्यांगता की श्रेणी को 7 से 21 तक पहुंचाने का काम भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जितने भी हमारे दिव्यांगजन हैं और जो संस्थाएं इस क्षेत्र में काम कर रही हैं उनसे यह अपील है कि शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का काम करें। साथ ही इस मौके पर पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर,दिव्यांगजन विभाग के अपर मुख्य सचिव हेमंत राय,डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के कुल पति राणा कृष्ण पाल सिंह भी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार