रायबरेली: ओमीक्रॉन के खतरे के बीच 150 लोग विदेश से आए, 78 लोगों के मोबाइल बंद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच विदेश से 150 यात्री जिले में आए हैं। इनमें 78 लोगों के मोबाइल बंद हैं। कंट्रोल रूम से ट्रेसिंग न हो पाने के कारण स्वास्थ्य विभाग ओमीक्रॉन के खतरे से परेशान है। इनकी ट्रेसिंग के लिए ब्लॉकों की टीमों को लगाया गया है। कोरोना वायरस …

रायबरेली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच विदेश से 150 यात्री जिले में आए हैं। इनमें 78 लोगों के मोबाइल बंद हैं। कंट्रोल रूम से ट्रेसिंग न हो पाने के कारण स्वास्थ्य विभाग ओमीक्रॉन के खतरे से परेशान है। इनकी ट्रेसिंग के लिए ब्लॉकों की टीमों को लगाया गया है।

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सरकार ने जिले में विदेशों से आने वालों पर नजर रखने के आदेश दिए हैं। अभी दुबई से आए एक युवक की जांच कराई गई है जो कोरोना संक्रमित मिला है। जिले में पिछले 18 दिन में विदेश से 150 लोग आ चुके हैं। शासन से सूची मिलने के बाद कंट्रोल रूम से फोन के माध्यम से रोजाना विदेश से आए लोगों से संपर्क करके उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है। हालांकि मोबाइल बंद होने से अरब देशों ओमान, बहरीन, कुवैत, साउदी, मस्कट से आए 78 लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इन लोगों से संपर्क करने के लिए ब्लॉक की टीमों को सूची भेज दी गई है।

कहां से आए कितने विदेशी

अरब देश- 143

सिंगापुर- 4

आयरलैंड- 2

यूएसए- 1

पढ़ें- कोविड-19: देश में 9,419 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 94,742 हुई

2310 लोगों की फोकस सैंपलिंग

कोरोना जांच के नोडल अफसर डॉ. ऋषि बागची ने बताया कि जिले में बुधवार को फोकस जांच के लिए टीमों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के अलावा शैक्षिक संस्थाओं में पहुंचकर सैंपलिंग की। वहीं 2600 से अधिक लोगों की जांच की है। तीन दिन पहले फोकस जांच के लिए भेजे गए सभी नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में करीब 150 लोग विदेश से आए हैं। कंट्रोल रूम के माध्यम से संपर्क करके सभी की सेहत पर नजर रखी जा रही है। करीब 78 लोगों के मोबाइल बंद होने के कारण ब्लॉक की टीमों को उनके घर भेजकर संपर्क किया जा रहा है।

संबंधित समाचार