सहारनपुर में 4 प्रधान और 85 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिये होगा चुनाव
सहारनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में चार ग्राम प्रधान और 85 ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर 20 दिसम्बर को मतदान और 21 दिसम्बर को मतगणना का कार्य होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि विकासखण्ड गंगोह की ग्राम पंचायत दैदनौर, बलियाखेडी …
सहारनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में चार ग्राम प्रधान और 85 ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर 20 दिसम्बर को मतदान और 21 दिसम्बर को मतगणना का कार्य होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि विकासखण्ड गंगोह की ग्राम पंचायत दैदनौर, बलियाखेडी की ग्राम पंचायत फिराहेडी, साढौली कदीम की ग्राम पंचायत मोहिद्दीनपुर और विकासखण्ड मुजफ्फराबाद की ग्राम पंचायत कालुवाला पहाडीपुर में ग्राम प्रधान के रिक्त पद के लिए निर्वाचन होगा।
पढ़ें: सीतापुर: आबकारी विभाग ने अवैध शराब को लेकर कई ठिकानों पर की छापेमारी
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों में विकासखण्ड गंगोह के तबर्रकपुर, कोलाखेडी, कैण्डल, कल्लरहेडी व दैदनौर में निर्वाचन होगा।
सहारनपुर: हैदरपुर वेटलैंड को मिली रामसर साइट की मान्यता
सहारनपुर मंडल में स्थित हैदरपुर वेटलैंड को रामसर साइट की मान्यता मिलने से यह अंतरराष्ट्रीय ख्याति से जुड़ गया है। जैव विविधता से दुनिया को आकर्षित करने वाला यह वेटलैंड मुजफ्फरनगर और बिजनौर की सीमा पर गंगा और सोलानी नदी के बीच छह हजार 908 हेक्टेयर में फैला है। जहां 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजाति और 18 हजार से ज्यादा पक्षी दर्शकों को आकर्षित करते हैं। इसे विकसित करने वाले पूर्व मंडलायुक्त (वित्त सचिव) संजय कुमार ने आज कहा कि भारत में इस वेटलैंड का 47वां और उत्तर प्रदेश में 10वां स्थान है। संजय कुमार के मुताबिक अब यहांपर पक्षियों के संरक्षण के तरीके बदल जाएंगे और केंद्र व राज्य सरकार इसे विकसित करने में अपना भरपूर योगदान दे सकेगी।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से युवाओं के सपने होंगे साकार, मिलेगा रोजगार: वेंकटेश्वर लू
