हरदोई: बीएसए पर लगा वित्तीय अनियमितता का आरोप, विशेष सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण
हरदोई। बीएसए वीपी सिंह पर वित्तीय अनियमितता का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक मऊ जिले में डायट के प्रभारी प्राचार्य रहते हुए बीएसए वीपी सिंह ने प्रधान सहायक के जीपीएफ खाते से स्वीकृत अधिकारी के रूप में वित्तीय नियमों की अनदेखी कर धनराशि हड़पने के मामले में दोषी पाए गए है। सीतापुर: नहीं …
हरदोई। बीएसए वीपी सिंह पर वित्तीय अनियमितता का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक मऊ जिले में डायट के प्रभारी प्राचार्य रहते हुए बीएसए वीपी सिंह ने प्रधान सहायक के जीपीएफ खाते से स्वीकृत अधिकारी के रूप में वित्तीय नियमों की अनदेखी कर धनराशि हड़पने के मामले में दोषी पाए गए है।
सीतापुर: नहीं आते सफाई कर्मी, गांवों में लगे कूड़े के ढेर
सीतापुर के विकास खंड सकरन के कई गांवों में सफाई कर्मी नहीं आते हैं, जिससे उन गांवों में गंदगी की भरमार है। नालियां कचरे से भरी हुई है। गंदगी की वजह से मच्छरों की भरमार है। बीमारियां फैलने की आशंकाएं हैं। विकास खंड सकरन की 85 ग्राम पंचायतों में 102 सफाई कर्मियों की तैनाती वर्ष 2008 में की गयी थी। तैनाती के दौरान करीब चार, पांच माह तक सफाई कर्मी गांवों में जाकर साफ सफाई करते रहे, लेकिन कुछ समय बीतने के बाद कोई भी सफाई कर्मी न तो गांवों को आ रहे हैं और न ही गांवों में सफाई करवायी जा रही है।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: 14 और 15 दिसंबर को होगी जनपद स्तरीय अंडर-14 टेबल टेनिस प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को करना होगा पंजीकरण
इसके चलते 15 दिसंबर मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा 16 दिसंबर को आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी 17 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा 18 दिसंबर को विभिन्न पदों के प्रत्याशी चुनाव अधिकारियों के समक्ष अपने नामांकन पर्चे भर सकेंगे। 20 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और इसी दिन नाम वापसी हो सकेगी। 24 दिसंबर को सुबह से मतदान होगा जबकि 25 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश के दिन मतगणना की जाएगी ।जो अंतिम नतीजे आने तक बदस्तूर चलेगी।
यह भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों ने बनाया पुलिस टीम को निशाना, दो पुलिसकर्मी शहीद, हमलावरों की तलाश शुरू
