हल्द्वानी: नए साल पर जगमगाएंगे केएमवीएन के गेस्ट हाउस, कुमाऊंनी संस्कृति के होंगे दीदार
हल्द्वानी, अमृत विचार। नए साल की सुबह से पहले वर्ष 2021 की आखिरी रात भी बेहद सुहावनी और रंगीन होगी। निजी संस्थान और विशेष इमारतें तो रोशन होंगी हीं, साथ ही कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस भी जगमगाएंगे। इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। पर्यटकों के आने पर उनके स्वागत में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नए साल की सुबह से पहले वर्ष 2021 की आखिरी रात भी बेहद सुहावनी और रंगीन होगी। निजी संस्थान और विशेष इमारतें तो रोशन होंगी हीं, साथ ही कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस भी जगमगाएंगे। इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
पर्यटकों के आने पर उनके स्वागत में पहाड़ी व्यंजन से लेकर स्वागत में अन्य तैयारियां भी की जाएंगी। प्रबंधक आरसी पांडे ने बताया कि नये साल के उपलक्ष्य में गेस्ट हाउस पर लाइटिंग की जाएगी। कुमाऊंनी संस्कृति के साथ नये साल का स्वागत किया जाएगा।
