कानपुर: ट्रस्ट की सम्पत्ति पर भू-माफियाओं का कब्जा, 200 लोगों को किया बेघर
कानपुर। एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में ट्रस्ट की सम्पत्ति कैन्ट स्थित बंगला नम्बर 62 व 69 को जबरन खाली कराने और 100 वर्ष से रह रहे किरायेदारों को बेघर किये जाने के विरोध में जिलाधिकारी कानपुर को ज्ञापन देकर भू-माफियाओं की दबंगई से पीड़ितों को बचाने और …
कानपुर। एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में ट्रस्ट की सम्पत्ति कैन्ट स्थित बंगला नम्बर 62 व 69 को जबरन खाली कराने और 100 वर्ष से रह रहे किरायेदारों को बेघर किये जाने के विरोध में जिलाधिकारी कानपुर को ज्ञापन देकर भू-माफियाओं की दबंगई से पीड़ितों को बचाने और पुन: बेघर किरायेदारों को बसाने की मांग की गयी।
पीड़ितों का नेतृत्व कर रहे जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि जौहर एसोसिएशन हमेशा जुल्म के खिलाफ खड़ी रही है दबंगों और जालिमों को जवाब दिया है दुर्गा प्रसाद सूची देवी ट्रस्ट की सम्पत्ति कैन्ट स्थित बंगला नम्बर 62 व 69 मे विगत १०० वर्षों से बतौर किरायेदारी रह रहे लोगों को भू-माफियाओं द्वारा निकलकर कब्जा करने के खिलाफ जौहर एसोसिएशन आंदोलन करेगी।
यह भी पढ़ें:-रुद्रपुर : टूटने के दो माह बाद भी नहीं बन सका कल्याणी का पुल, खतरे में राहगीरों का सफर
कानपुर विकास मोर्चा के अध्यक्ष राम सिंह व बेघर हुए 90 वर्षीय सोहन लाल ने कहा पिछले 2 सालों दर बदर भटक रहे हैं सैकड़ों परिवार अब अपने हक के लिए पीछे नही हटेगे 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री के नगर आगमन पर उनसे मिलकर आपबीती सुनाएंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे।इस अवसर पर जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, कानपुर विकास मोर्चा के अध्यक्ष राम सिंह, मोहम्मद शारीफ, अलतमश अन्सारी, मोहम्मद ईशान, इमरान खान छंगा पठान, रियाजुल हसन, अब्दुल राबी आदि समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-सुरक्षाकर्मियों पर हमला : श्रीनगर में सुरक्षाकर्मियों की बस पर आतंकियों का हमला, दो जवान शहीद, 12 की हालत गंभीर
